Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Rate Today: सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज, जानें क‍ितना है 24 और 22 कैरट का दाम

Gold Rate Today In India Gold Price Today Gold Rate Today - Gold Rate in India Today Gold Price Today: कहां मिल रहा सबसे सस्ता 22 कैरेट गोल्ड? खरीदने से पहले लिस्ट में चेक करें कीमत Gold Rate Today in India

Gold Rate Today: देश में छठ पर्व से पहले सोने-चांदी के दामों में तगड़ी गिरावट आई है। बीते दिन सोने के दाम करीब एक लाख 33 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच चुके थे , लेकिन 24 कैरेट सोने के दाम अब MCX पर एक लाख 22 हजार 300 रुपये पर पहुंच चुके हैं।  व्यापारियों का मानना है कि टैरिफ और ट्रेड बड़ी वजह है, जिसके कारण लगातार दाम कम ज्यादा हो रहे हैं।

सोने और चांदी में आज 23 अक्‍टूबर को गिरावट दर्ज की गई है। क्योंकि निवेशकों ने इस सप्ताह के अंत में आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों का इंतजार करते हुए सर्राफा बाजार में हालिया रिकॉर्ड तेजी का फायदा उठाकर मुनाफावसूली की। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,25,880 रुपये प्रति 10 ग्राम रही, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 1,15,390 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं हैं। चांदी 1,59,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर उपलब्ध रही।

इसे भी पढ़ें:  Share Market: जानिए GDP के खराब आंकड़ों के बावजूद शेयर बाजार में क्यों है धुआंधार तेजी.!

एमसीएक्स पर सुबह के कारोबार में 5 दिसंबर, 2025 के अनुबंधों के लिए सोना 0.80% बढ़कर 1,22,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, चांदी भी 0.95% बढ़कर 1,46,943 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में, हाजिर सोना थोड़ा सुधरकर 4,089.6 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि चांदी 0.11% बढ़कर 48.55 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

आपके शहर में 22 और 24 कैरट सोने का आज भाव क‍ितना है?

दिल्ली में 22 कैरट का भाव 115540 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 24 कैरट सोने का आज भाव 126030 रुपये है।

जयपुर में 22 कैरट का भाव 115540 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 126030 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें:  Stock Market Crash: खुलते ही शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, क्या है इस गिरावट की वजह?

अहमदाबाद में 22 कैरट का भाव 115440 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125930 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

पुणे में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

मुंबई में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

हैदराबाद में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

चेन्नई  में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें:  Crude Oil Prices: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए मुख्य कारण और भविष्य की उम्मीदें..!

बेंगलुरु में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

कोलकाता में 22 कैरट का भाव 115390 रुपये और 24 कैरट सोने का आज भाव 125880 रुपये प्रति‍ 10 ग्राम है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल