Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: दाड़लाघाट में पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश, ASI की टांग में चोट, मामला दर्ज

Solan News: दाड़लाघाट में पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश, ASI की टांग में चोट, मामला दर्ज

Solan News: हिमाचल प्रदेश के दाड़लाघाट में पुलिस कर्मियों पर हमले की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गश्त के दौरान एक कार चालक ने पुलिस दल पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिसमें सहायक उप-निरीक्षक (ASI) प्रदीप कुमार की टांग में चोट लगी। पुलिस ने इस मामले में दाड़लाघाट निवासी अनिल के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक, ASI प्रदीप कुमार अपनी टीम के साथ दाड़लाघाट, पारनू, चाखड़, बुघार और नवगांव इलाके में गश्त पर थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार (HP-11B-2540) में अवैध शराब की पेटियां ले जाई जा रही हैं। यह कार कंसवाला से बुघार की ओर जा रही थी और इसे दाड़लाघाट का अनिल चला रहा था।

इसे भी पढ़ें:  Himachal Politics: हमने अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखा, कांग्रेस बताए उन्होंने क्या किया : कश्यप

जब पुलिस ने पारनू-चाखड़ सड़क पर कार को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने गाड़ी रोकने के बजाय पहले पीछे हटाया और फिर तेज रफ्तार से आगे बढ़कर पुलिसकर्मियों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इस दौरान ASI प्रदीप की बाईं टांग में चोट लग गई।

पुलिस ने बताया कि कार में अनिल के साथ एक और व्यक्ति था, जिसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। ASI प्रदीप ने शिकायत में कहा कि आरोपियों ने जानबूझकर पुलिस पर हमला किया और उनके काम में बाधा डाली। दाड़लाघाट के डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि इस घटना के बाद पुलिस थाना दाड़लाघाट में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी अनिल को पकड़ने के लिए जांच शुरू कर दी है और दूसरे सवार की तलाश भी की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: बीडीओ धर्मपुर ने किया कोट बेजा पंचायत का दौरा, विकास कार्यो का मौके पर किया निरीक्षण
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल