Solan News: विकास खंड धर्मपुर के तहत ग्राम पंचायत कोट बेजा में चल रहे विकास कार्यों का बीडीओ प्रवीन कुमार ( BDO Dharampur Praveen Kumar) ने तकनीकी स्टाफ के साथ मौके पर किया निरीक्षण विकास खंड अधिकारी का पंचयात में दस दिन में यह दूसरा दौरा था। पिछली बार उन्होंने जहाँ कार्यलय में सभी पंचयात प्रतिनिधियों के साथ बातचीत कर पंचायत में चल रहे विकास कार्यो पर चर्चा कर लोगो की समस्याओं को भी सुन कर मोके पर कार्यवाही के आदेश दिए थे।
वहीं अधिकारी ने इस दौरे के दौरान पंचयात में चल रहे विकास कार्यो को तकनीकी स्टाफ के साथ फील्ड में जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वह विकास खंड की सभी पंचायतो में फील्ड में जाकर कार्यो को चेक कर रहे है साथ ही कार्यो की गुणवत्ता को भी देखा जा रहा है।
बीडीओ ने दौरे के दौरान करीब आधा दर्जन कार्यो का निरीक्षण किया व सभी कार्यो को संतोषजनक पाया। उन्होंने तकनीकी स्टाफ से कहा की वे पुराने लंबित पड़े कार्यो को शीघ्र पूरा करें। उन्होंने दलित बस्ती शामली का एबुलेंस रोड़ के कार्य के भी शीघ्र एस्टीमेट बनाने के आदेश दिए ताकि जल्दी ही कार्य शरू हो सके। इसके अलावा पांजी गाँव में कई वर्षों से लंबित पड़ी पानी की पेयजल योजना के निर्माण को लेकर मौका निरिक्षण किया और जल्द इस कार्य को पूरा करवाने का निर्देश भी दिया।
गौरतलब है कि शामली उपरली गांव के एबुलेंस रोड के लिए विधायक विनोद सुल्तानपुरी द्वारा करीब एक साल पहले पैसा मंजूर किया गया था। लेकिन अभी तक एस्टिमेट न बनने के कारण निर्माण कार्य की शुरआत नही हो पाई है। इस मौके पर पंचयात प्रधान किरण ठाकुर, कनिष्ठ अभियंता देसराज वर्मा, तकनीकी सहायक राकेश कुमार, वार्ड मेंबर निर्मला शर्मा, पुष्पेंद्र कंवर आदि ग्रामीण मौजूद रहे।
- Himachal News: जानिए असल वजह ! हिमाचल हाईकोर्ट ने क्यों दिए घाटे में चल रहे होटलों को बंद करने के आदेश..!
- Kangra News: पुलिस ने खड़े कैंटर से 79 पेटी अवैध देसी शराब बरामद की, मामला दर्ज
- Shimla News: सीएम सुक्खू बोले- दो वर्ष के भीतर सड़क सुविधा से जुडे़गा बड़ा भंगाल
- Himachal Bhawan Controversy News: हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश पर सीएम सुक्खू ने कही ये बड़ी बात..!
- HP News: अवैध खनन मामले में हिमाचल में ईडी की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस नेता और एक अन्य गिरफ्तार..!
- Solan News: सोलन पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2 प्रमुख सप्लायर सहित 4 गिरफ्तार, लाखों की संपत्ति जब्त
-
Solan News: सोलन पुलिस ने नशा तस्करी के 118 मामलों में 278 तस्कर किए गिरफ्तार, करोड़ों की संपत्ति जब्त..!