Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Weather News: दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, तो तबाही मचाने को तैयार है मोंथा तूफान!

Weather News: दिल्ली-यूपी सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, तो तबाही मचाने को तैयार है मोंथा तूफान! Cyclone Montha Updates: भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात, साइक्लोन ‘मोन्था’ ने मचाया हाहाकार, हाई अलर्ट पर हैं ये 3 राज्य

Weather News: देश में अगले आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने बाला है। दिल्ली-एनसीआर में भी अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव रहने वाला है। आईएमडी के मुताबिक, 27 और 28 अक्टूबर को शाम या रात के समय हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश की बात करें तो एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। यहां 27 अक्टूबर से अगले 4 दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं अगर बिहार की बात करें तो तो बंगाल की खाड़ी के चक्रवात का असर बिहार तक पहुंचेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 29 से 31 अक्टूबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना है, वहीं कुछ जिलों में तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा पहाड़ी राज्यों की बात करें तो जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड में वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 27 अक्टूबर को हल्की बारिश हो सकती है जिसके कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और दक्षिण पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर विकसित हो रहे चक्रवाती सिस्टम अगले 24 घंटे में चक्रवाती तूफान के रूप ले सकते हैं। अगले 48 घंटे में इसके गंभीर चक्रवाती तूफान मोंथा में बदलने की संभावना है, जो शाम तक आंध्र प्रदेश के तट से टकरा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Lok Sabha Election 2024: देश में कुल 7 चरणों में होगा चुनाव, जानें हर डिटेल

मौसम विभाग के अनुसार, यह तूफान पोर्ट ब्लेयर से लगभग 620 किलोमीटर पश्चिम में, चेन्नई से 780 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में और विशाखापट्टनम से 830 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में है। इसके उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ते हुए गंभीर चक्रवात का रूप लेने की पूरी संभावना है। मोंथा चक्रवाती तूफान के कारण आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और तमिलनाडु में 27 से 30 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना को अलर्ट पर रखा गया है।

YouTube video player
मेरा नाम नेहा है, और मैं प्रजासत्ता न्यूज़ नेटवर्क में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूँ। मुझे एंटरटेनमेंट से जुड़ी खबरें लिखना बेहद पसंद है, क्योंकि यह दुनिया की रंगीनियों और हलचलों को दर्शाने का एक अनूठा मौका देता है। फिल्म, संगीत और टीवी शो की दुनिया में हो रहे नवीनतम बदलावों को पाठकों के सामने पेश करना मेरे लिए एक रोमांचक अनुभव है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल