Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur News: शिमला-मटौर हाईवे पर ट्रक ने स्कूटी को कुचला, 70 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Bilaspur News: शिमला-मटौर हाईवे पर ट्रक ने स्कूटी को कुचला, 70 साल के बुजुर्ग की दर्दनाक मौत

Bilaspur News: हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन कोई न कोई अनहोनी सामने आ रही है। बुधवार को शिमला-मटौर नेशनल हाईवे-103 पर एक और दर्दनाक दुर्घटना हुई। जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला के भराड़ी के पास लोअर डंगार में डंगार चौक के करीब एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी।

इस दुर्घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक कि पहचान  हेमराज (उम्र 70 साल) के तौर पर हुई है। वे ग्राम पंचायत डंगार के दिखयुत निचला गाँव के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हेमराज अपनी स्कूटी से कहीं काम निपटाने जा रहे थे, जैसे ही लोअर डंगार पहुँचे, ट्रक ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।

इसे भी पढ़ें:  जमीन के विवाद में दूसरे पक्ष ने मारी कुल्हाड़ी, उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत,तीन गिरफ्तार

हादसा इतना भयानक था कि हेमराज को बचाने का कोई मौका ही नहीं मिला। टक्कर के बाद स्कूटी गाड़ी के निचे फंस गई। हादसे के बाद हाईवे पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े आए। किसी ने भराड़ी पुलिस को फौरन खबर की। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची, भीड़ को काबू किया और शव को अपने कब्जे में लिया।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। हादसे की असल वजह अभी पता नहीं चली, लेकिन जांच पूरी होने पर साफ होगा।

इसे भी पढ़ें:  सोने का हुआ मां श्रीनयना देवी का मंदिर, 16 करोड़ खर्च कर सजाया
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now