Dharamshala Cricket Stadium News: धर्मशाला का खूबसूरत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम एक बड़ी खुशखबरी के साथ क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार कर रहा है। जल्द ही यहाँ होने वाले भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी-20 मैच से पहले दर्शकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है, दरअसल मीडिया के माध्यम से यह जानकारी निकल कर सामने आई है कि स्टेडियम में दर्शकों की बैठने की क्षमता बढ़ाई जा सकती है।
फिलहाल 22,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में और ज्यादा लोगों के बैठने की गुंजाइश तलाशी जा रही है। मीडिया में आई एक खबर के मुताबिक हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (Himachal Pradesh Cricket Association – HPCA) के सचिव अवनीश परमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आने वाले दिनों में इसपर एक सर्वे करवाया जाएगा। उन्होंने कहा, “स्टेडियम की दर्शक क्षमता बढ़ाने की संभावना तलाशने के लिए जल्द ही सर्वे करवाया जाएगा, समय की यही मांग है।”
सबसे अच्छी बात यह है कि इस प्रक्रिया में स्टेडियम की प्राकृतिक खूबसूरती को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचेगा। परमार ने जोर देकर कहा कि एसोसिएशन की पूरी कोशिश रहेगी कि सर्वे को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाए, ताकि यह पता चल सके कि स्टेडियम की शान को बरकरार रखते हुए उसकी क्षमता कितनी बढ़ाई जा सकती है।
उल्लेखनीय है यह स्टेडियम क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों, दोनों के बीच बेहद लोकप्रिय है। धौलाधार की बर्फ से ढकी पहाड़ियों के बीच बसे इस मनमोहक मैदान में पहले भी कई यादगार वनडे, टी-20 और टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। अब सीटिंग कैपेसिटी बढ़ने का मतलब है कि और भी ज्यादा क्रिकेट फैन इस खूबसूरत लोकेशन में जीवंत मैच का लुत्फ उठा सकेंगे।
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी जानी जो 9 दिसंबर से कटक में शुरू होगा। दूसरा टी20 मैच 11 दिसंबर न्यू चंडीगढ़ में खेला जाएगा। तीसरे मुकाबला 14 दिसंबर को (India vs South Africa Dharamshala T20 Match) धर्मशाला में खेला जाएगा, जबकि चौथे मैची की शुरुआत 17 दिसंबर को लखनऊ में होगा। वहीं अंतिम मैच 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।











