Post Office Schemes 2025: अगर आप भी कोई ऐसा निवेश ढूंढ रहे हैं जो कम समय में पैसा दोगुना कर दे और वो भी पूरी तरह सुरक्षित हो, तो अब इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं। भारत सरकार की एक शानदार छोटी बचत योजना आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है। नाम है किसान विकास पत्र (KVP)। ये स्कीम न सिर्फ गारंटीड रिटर्न देती है, बल्कि पोस्ट ऑफिस और सरकारी बैंकों में आसानी से उपलब्ध है। आइए जानते हैं इसके फायदे और नियम विस्तार से।
क्या है किसान विकास पत्र?
किसान विकास पत्र साल 1988 में शुरू हुई थी और 2014 में इसे फिर से लॉन्च किया गया। इसका मकसद लोगों को लंबी अवधि की सुरक्षित बचत की आदत डालना है। ये पूरी तरह भारत सरकार बैकअप वाली स्कीम है, इसलिए इसमें एक रुपये का भी रिस्क नहीं। आप इसे किसी भी पोस्ट ऑफिस या पब्लिक सेक्टर बैंक से खरीद सकते हैं।
कितने में शुरू कर सकते हैं निवेश?
सिर्फ 1000 रुपये से! ऊपरी लिमिट नहीं है, जितना चाहें उतना लगा सकते हैं। नाबालिग बच्चों के नाम पर भी अकाउंट खुलवाया जा सकता है, जिसे माता-पिता चलाते हैं।
पैसा कब दोगुना होगा?
वर्तमान में 7.5% चक्रवृद्धि ब्याज मिल रहा है। इससे आपका पैसा करीब 115 महीने (लगभग 9 साल 7 महीने) में पूरी तरह डबल हो जाता है। यानी 1 लाख लगाए तो 2 लाख मिलेंगे – बिना किसी जोखिम के!
जॉइंट अकाउंट के दो ऑप्शन
– जॉइंट A: सभी पार्टनर्स को साथ में साइन करना पड़ता है। किसी की मृत्यु होने पर बाकी लोग मिलकर चलाते रह सकते हैं।
– जॉइंट B: कोई एक व्यक्ति अकेले पूरा कंट्रोल रख सकता है। बाकियों को परेशान होने की जरूरत नहीं। तीन लोग तक मिलकर अकाउंट खोल सकते हैं।
समय से पहले निकासी भी मुमकिन
खास बात ये है कि जरूरत पड़ने पर आप इसे तय समय से पहले भी बंद कर सकते हैं। कुछ शर्तों के साथ पैसे निकालने की सुविधा मिलती है।
क्यों है ये सबसे सुरक्षित?
– भारत सरकार की गारंटी
– कोई मार्केट रिस्क नहीं
– पोस्ट ऑफिस जैसी भरोसेमंद जगह पर उपलब्ध
– टैक्स में भी कुछ छूट मिलती है
अगर आप रिटायरमेंट प्लानिंग, बच्चों की पढ़ाई या कोई बड़ा खर्च के लिए पैसा जोड़ रहे हैं, तो किसान विकास पत्र बेस्ट ऑप्शन है। अभी नजदीकी पोस्ट ऑफिस जाइए और अपना अकाउंट खुलवाइए। मौका मत छोड़िए, क्योंकि सुरक्षित दोगुना रिटर्न कहीं और मुश्किल से मिलता है!











