Chamba Community Dispute: हिमाचल प्रदेश का खूबसूरत पहाड़ी कस्बा चंबा, जो अपनी शांत वादियों और मंदिरों के लिए मशहूर है, बुधवार की रात अचानक उपद्रव की लपटों में घिर गया। दो अलग-अलग समुदायों के युवकों के बीच शुरू हुई छोटी-सी बहस ने देखते-देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया, और इसके बाद गुस्साए लोगों ने पुलिस थाने को घेरकर हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस ने हालांकि, झड़प पर केस दर्ज लिया था. लेकिन लोग आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़े थे।
दरअसल, बुधवार शाम चामुंडा मार्ग पर दो समुदायों के कुछ युवकों के बीच कहासुनी के बाद हाथापाई हो गई थी और फिर एक पक्ष ने तेजधारदार हथियार का इस्तेमाल किया था, जिसमें इस घटना में दो लोग घायल हुए थे। घायलों के परिजनों ने तुरंत पुलिस को शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने घायलों का मेडिकल करवाकर मामला दर्ज कर लिया। हालांकि, घटना से नाराज लोगों का कहना था कि पुलिस को आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करना चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
ऐसे में गुस्साएं लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चंबा पुलिस चौकी का घेराव कर दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनके देवी देवताओं को भी गालियां दी है। गुस्साए लोगों ने पुलिस स्टेशन के बाहर करीब रात 10 बजे तक नारेबाजी की और कुछ समय के लिए शहर का यातायात भी बाधित रहा।
स्थिति बेकाबू होते देख चंबा के एएसपी हितेश लखनपाल खुद मौके पर पहुंचे। रात करीब 10 बजे तक वे भीड़ के बीच रहे, लोगों की बात सुनी और शांति की अपील की। उन्होंने साफ कहा, “हमने केस दर्ज कर लिया है, जांच चल रही है। आरोपियों को जल्द पकड़ेंगे और सख्त सजा दिलवाएंगे।” फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है, और पुलिस का दावा है कि जल्द ही गिरफ्तारियां होंगी।












