Money Saving Tips: आज की तारीख में पैसा कमाना तो बहुत ज्यादा आसान होता है, लेकिन सेविंग करना काफी ज्यादा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसा फॉर्मूला बताने वाले है जिसके माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सेविंग कर सकते है।
अगर आपने इस फार्मूले को अपने जीवन में फॉलो करना चालू कर दिया तो आपको एक लंबे समय तक कोई परेशानी नहीं होगी। इस कार्य को करने के लिए आपको कोई फाइनेंस जीनियस होने की जरूरत नहीं है। बस जरूरी है फार्मूले पर लंबे समय तक बने रहना।
एक आसान सा फार्मूला पैसों को लेकर आपकी सोच बदल देगा
बता दें कि फाइनेंस को मैनेज करने का सबसे अच्छा फार्मूला 70/10/10/10 है, और यह आपके भविष्य में जाकर वित्तीय प्रबंधन की परेशानी से मुक्त कर सकता है। इस फार्मूले में साफ देखने को मिल रहा है की आपको अपने पैसों को चार हिस्से में डिवाइड कर लेना है। चलिए यहां पर ध्यान से देख लेते है की आखिरकार वह चार हिस्से कौन-कौन से देखने को मिल रहे है। यह भी देख लेते है की रोज के दिनचर्या में किस चीज पर कितना खर्च होना चाहिए।
फॉर्मूला के हिसाब से 70% खर्चा दैनिक चीजों पर होने चाहिए। 10% हमें सेविंग करके रखना चाहिए, इसके अलावा 10% हमें किसी ऐसी जगह पर निवेश करना चाहिए जहां पर हमें बदले में अच्छा रिटर्न मिलना चाहिए। इसके अलावा 10% हमें लोन चुकाने के लिए खर्च करना चाहिए।
बहुत ही आसान फार्मूला है
यह फार्मूला इतना आसान है की आप इस फार्मूले को आज से ही अपने जीवन में बड़े ही आसानी से फॉलो कर सकते है। आप अपने रोजाना खर्च को मैनेज करने के साथ-साथ प्रतिदिन सेविंग करने की योजना भी तैयार कर सकते है।
70% दैनिक खर्चों के लिए
अपनी रोजाना की इच्छाओं को पूरा करने के लिए और कुछ आराम से खर्च करने के लिए, इन सभी खर्चों को आप कोशिश करके 70% के अंदर ही रखिए। दैनिक खर्चे में बहुत सारे खर्च शामिल होते है जैसे की घर का किराया, किराने का सामान, अगर आपके घर में बच्चे है तो बच्चों के देखभाल के लिए होने वाले जरूरी खर्च। इसके अलावा आपके मनोरंजन में होने वाले खर्च भी इसमें शामिल रहते है।
10% अचानक होने वाला खर्च
यह 10% हिस्सा आपके शॉर्ट टर्म सेविंग फंड में जाकर शामिल होता है। अचानक से होने वाले खर्चों में बहुत सारी चीज शामिल होती है जैसे की गाड़ी की मरम्मत, किसी का जन्मदिन और छुट्टियों वाला अचानक से होने वाला खर्च शामिल होता है। इस हिस्से को सेव करने से आपको भविष्य में जाकर क्रेडिट का इस्तेमाल नहीं करना पड़ता है।
10% भविष्य में होने वाले खर्च के लिए
यहां पर आप अपने पैसे को किसी ऐसी जगह पर निवेश कर सकते है जहां पर आपको भविष्य में जाकर एक अच्छा रिटर्न हासिल हो पाए। पैसा निवेश करने के लिए आज की तारीख में बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है जैसे की म्युचुअल फंड्स, पब्लिक प्रोविडेंट फंड, सुकन्या समृद्धि योजना जैसे बहुत सारे ऑप्शन मौजूद है।
10% का इस्तेमाल आप लोन चुकाने के लिए कर सकते है
यहां पर आप सबसे पहले आप उन कर्जों चुका सकते है जिनका ब्याज सबसे ज्यादा होता है। जब आप सभी कर्जों को चुका लेते है तो 10% को चैरिटी या फिर फिक्स इन्वेस्टमेंट में जोड़ सकते है। इस फॉर्मूले को जीवन में अप्लाई करना बहुत ज्यादा आसान है।











