Anupama New Entry: स्टार प्लस के नंबर-1 सीरियल अनुपमा में जल्द ही एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। बिग बॉस 17 में अपने स्ट्रॉन्ग गेम से सबका दिल जीतने वाली एक्ट्रेस रिंकू धवन शो में धमाकेदार एंट्री करने जा रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिंकू धवन एक पॉजिटिव और बेहद अहम किरदार निभाएंगी। वह अनुपमा (रूपाली गांगुली) की मुंबई लाइफ में सपोर्ट सिस्टम बनकर आएंगी और अनु के नए सफर में उसका हाथ थामेंगी। सूत्रों का कहना है कि रिंकू का ट्रैक पूरी तरह अनु के मुंबई वाले स्ट्रगल और सक्सेस से जुड़ा होगा। उनका किरदार अनुपमा की जिंदगी में नया टर्न लेकर आएगा।
बता दें, इन दिनों शो में अनु मुंबई में नई शुरुआत कर रही है। इशानी और परी भी उसके साथ हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि फिल्म सिटी में इशानी को जूनियर आर्टिस्ट समझकर क्रू मेंबर बदतमीजी करता है, जिससे अनु भड़क जाएगी। वहीं अनु का बनाया खाना सेट पर इतना पसंद किया जाता है कि डायरेक्टर उसे पूरा केटरिंग का ऑर्डर दे देता है। अनु इस खुशी में झूम उठती है।
इधर शाह हाउस में पाखी-तोशू की बातें किंजल और बा सुन लेती हैं, जिससे नया बवाल खड़ा होने वाला है। दूसरी तरफ प्रेम और राही के रोमांस में माही की एंट्री तनाव बढ़ा रही है। रिंकू धवन की फैंस के लिए यह खुशखबरी है। कहानी घर घर की फेम और बिग बॉस 17 में अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली रिंकू अब अनुपमा की जिंदगी में नई रौनक भरेंगी।
अब देखना यह है कि अनु की मुंबई जर्नी में रिंकू का किरदार कितना बड़ा गेम-चेंजर साबित होता है! जल्द ही शुरू होगी रिंकू धवन की अनुपमा में एंट्री – तैयार रहिए अगले हफ्ते के धमाके के लिए!











