UPSSSC PET Results 2025: उत्तर प्रदेश में ग्रुप B और C स्तर की सरकारी भर्तियों के लिए अनिवार्य स्क्रीनिंग टेस्ट यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 का रिजल्ट किसी भी क्षण घोषित हो सकता है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले करीब 19.4 लाख उम्मीदवार कई सप्ताह से अपने अंकों की घड़ी देख रहे हैं।
यूपी में लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी, क्लर्क, वन रक्षक और जूनियर सहायक जैसी पदों की भर्ती प्रक्रियाओं के लिए पीईटी 2025 को क्लियर करना अनिवार्य है। आयोग ने इस वर्ष यह परीक्षा 6 और 7 सितंबर 2025 को संपन्न कराई थी। पीईटी 2025 के लिए कुल 25,31,996 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 19,41,993 अभ्यर्थियों ने निर्धारित समय पर परीक्षा दी। अब सभी की नजरें परिणाम पर टिकी हैं। आयोग ने पहले ही अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। साथ ही, पुष्टि की गई है कि 6 सितंबर (दूसरी पाली) का एक प्रश्न, 7 सितंबर (पहली पाली) का एक प्रश्न तथा उसी दिन दूसरी पाली के दो प्रश्नों पर सभी को पूर्ण अंक प्रदान किए जाएंगे। आयोग की ताजा गतिविधियों से लगता है कि मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है। परिणाम का उद्घोषण निकट भविष्य में संभव है।
UPSSSC PET Result 2025: स्कोरकार्ड कैसे देखें
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर पहुंचें।
– “परिणाम” या “नवीनतम समाचार/महत्वपूर्ण सूचनाएं” अनुभाग खोजें।
– पीईटी परिणाम लिंक पर टच करें: “यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 परिणाम/स्कोरकार्ड” विकल्प चुनें।
– आवश्यक विवरण दर्ज करें।
– आपके अंक, योग्यता स्थिति और कटऑफ तुरंत प्रदर्शित हो जाएंगे।
– आगामी भर्तियों हेतु प्रिंटआउट ले लें।
महत्वपूर्ण सुझाव
पीईटी 2025 परिणाम जारी होते ही उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में नई वैकेंसी के द्वार खुल जाएंगे। यह स्कोर आगे की मुख्य परीक्षाओं तथा दस्तावेज सत्यापन का आधार बनेगा।
यूपीएसएसएससी पीईटी 2025 स्कोरकार्ड तीन वर्षों तक मान्य रहेगा। इस समयावधि में अभ्यर्थी आयोग की अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में आवेदन कर सकेंगे।











