Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold Price Today: दिल्ली, चेन्नई; मुंबई और कोलकाता तक महंगा हुआ सोना – जानें आज कीतनी बढ़ी कीमत..!

Gold Price Today Gold Rate Today - Gold Rate in India Today Gold Price Today: कहां मिल रहा सबसे सस्ता 22 कैरेट गोल्ड? खरीदने से पहले लिस्ट में चेक करें कीमत Gold Rate Today in India

Gold Price Today: देश में आज सोने का दाम, 18, 22 और 24 कैरेट गोल्ड रेट टुडे: स्पॉट मार्केट में अच्छी डिमांड और US फेड के रेट कट की उम्मीदों के बीच बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में शुरुआती डील में सोने और चांदी के रेट में आधे परसेंट से ज़्यादा की बढ़त दर्ज हुई। वही, घरेलू सर्राफा बाजार में भी सोने और चांदी की कीमत में उछाल आया।

US के नए मैक्रो डेटा से डॉलर पर दबाव पड़ने और अगले महीने US फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीद बढ़ने के बाद, बुधवार को इंटरनेशनल गोल्ड के दाम लगभग दो हफ़्ते के हाई पर पहुंच गए। डॉलर इंडेक्स 99.60 के करीब फिसलकर एक हफ्ते के लो पर पहुंच गया, जिससे विदेशी खरीदार सोने की ओर आकर्षित हुए हैं।

MCX Gold Price Today + MCX Silver Price Today
बुधवार (26 नवंबर) को एमसीएक्स गोल्ड 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट करीब 700 रुपये चढ़कर 1,25,922 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया जबकि एमसीएक्स चांदी 5 दिसंबर वायदा कॉन्ट्रैक्ट भी लगभग 1800 रुपये उछलकर 1,58,121 रुपये प्रति किलोग्राम के इंट्राडे हाई पर आ गई। सत्र के दौरान सोना ने 1,25,602 रुपये का इंट्राडे लो बनाया जबकि चांदी ने 1,57,654 रुपये का इंट्राडे लो बनाया। मंगलवार को चांदी 1,56,321 रुपये पर जबकि सोना 1,25,225 रुपये पर बंद हुआ था।

इसे भी पढ़ें:  Gold Rate Today: सोने की कीमत और चढ़ी, चेक करें क्या है लेटेस्ट रेट..!

Gold Price In India Today (देश में आज सोने का भाव)
घरेलू सर्राफा बाज़ार में आज सोने के भाव की बात करें तो मंगलवार (25 नवंबर) को दर्ज 12,704 रुपये प्रति ग्राम के मुकाबले आज (बुधवार, 26 नवंबर को) 24 कैरेट गोल्ड का भाव 12,791 रुपये प्रति ग्राम पर है जो 87 रुपये ऊपर है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 11,725 रुपये है जो कल के बंद भाव 11,645 रुपये प्रति ग्राम से 80 रुपये अधिक है। वहीं 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) का भाव आज 9,593 रुपये प्रति ग्राम है, जो मंगलवार के बंद भाव 9,528 रुपये की तुलना में 65 रुपये मजबूत है।

इसे भी पढ़ें:  Crude Oil Prices: तेल की कीमतों में लगातार बढ़त: यूएस फेड ने की 50 बीपीएस की दर कटौती

प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बात करें तो देश में आज 24 कैरेट सोने का भाव 1,27,910 रुपये है जो कि मंगलवार के बंद भाव 1,27,040 रुपये से 870 रुपये मजबूत है जबकि 22 कैरेट सोने का भाव 1,17,250 रुपये है जो कल के बंद भाव 1,16,450 रुपये से 800 रुपये ऊपर है। वहीं 18 कैरेट सोने (जिसे 999 सोना भी कहा जाता है) का भाव 95,930 रुपये है जो मंगलवार के बंद भाव 95,280 रुपये की तुलना में 650 रुपये मजबूत है।

देश में आज चांदी का भाव (Silver Price In India)
देश में चांदी के भाव की बात करें तो आज सर्राफा बाज़ार में कल यानी मंगलवार के मुकाबले उछाल दर्ज हुआ है। ऐसे में कल दर्ज 1,67,000 रुपये प्रति किलोग्राम के मुकाबले देखें तो आज देश में चांदी का भाव 1,69,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। यानी 2,000 रुपये प्रति किलोग्राम मजबूत है।

इसे भी पढ़ें:  Gold Silver Rate: सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट, जान लीजिए अपने शहर का ताजा रेट

प्रमुख शहरों में आज सोने का भाव
देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,806 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,740 रुपये प्रति ग्राम और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,608 रुपये प्रति ग्राम है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 12,873 रुपये, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,800 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,845 रुपये प्रति ग्राम है। इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, बैंगलोर, पुणे, हैदराबाद और केरल में कीमतें एक समान हैं, जहां 24 कैरेट सोने की कीमत 12,791 रुपये प्रति ग्राम, 22 कैरेट सोने की कीमत 11,725 रुपये और 18 कैरेट सोने की कीमत 9,593 रुपये प्रति ग्राम है।

प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now