Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

जानिए! Google Maps की ये धांसू ट्रिक, इंटरनेट नहीं रहेगा फिर भी करेगा काम..!

जानिए! Google Maps की ये धांसू ट्रिक, इंटरनेट नहीं रहेगा फिर भी करेगा काम..!

Google Maps Tips and Tricks in Hindi: कभी किसी नए शहर की सड़कों पर चलना, पहाड़ी रास्तों पर ड्राइव करना या भीड़-भाड़ वाली गलियों में चलना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता है, खासकर तब जब अचानक नेटवर्क गायब हो जाए। अक्सर लोग मानते हैं कि Google Maps बिना इंटरनेट के काम नहीं करता, लेकिन इसके ठीक उलट Google ने एक ऐसा फीचर तैयार किया है जो खासतौर पर ऐसे हालात में काम आता है। इसका मतलब है कि आप बिना इंटरनेट के भी Google Maps का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऑफलाइन मैप्स के जरिए आप आसानी से नेविगेट कर सकते हैं, भले ही आपके फोन में इंटरनेट बिल्कुल न हो।

इसे भी पढ़ें:  Shipki La Pass: शिपकिला दर्रे में बॉर्डर टूरिज्म की पहल, भारत-तिब्बत के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु की नई उम्मीद..!

Google के आधिकारिक दस्तावेज़ में बताया गया है कि यूज़र्स ऐप में जाकर ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद ऐप मोबाइल डेटा का उपयोग नहीं करेगा, बल्कि GPS के जरिए आपकी लोकेशन ट्रैक करेगा और रास्ता दिखाता रहेगा। यही कारण है कि ऑफलाइन मैप्स ट्रैवलिंग के दौरान कभी-कभी इंटरनेट से भी ज्यादा भरोसेमंद साबित होते हैं।

कब सबसे अधिक काम आते हैं ऑफलाइन मैप्स?
-कम नेटवर्क वाले इलाके जैसे पहाड़, गांव, मार्केट एरिया या पार्किंग बेसमेंट।
-जब विदेश यात्रा पर हों, और रोमिंग डेटा महंगा हो।
-ऐसी जगहों पर जहां नेटवर्क बार-बार fluctuate होता है, जबकि GPS लगातार काम करता है।
-ऑफलाइन मैप्स GPS का इस्तेमाल करते हैं, जो इंटरनेट से अलग काम करता है।

इसे भी पढ़ें:  Dharamshala : हिमाचल का स्वर्ग, जहां मिलती है प्रकृति, संस्कृति और अध्यात्म की त्रिवेणी

ट्रैवलिंग से पहले ये तैयारी जरूर करें:
-वाई-फाई पर रहते हुए ऑफलाइन मैप डाउनलोड करें, ताकि फाइल करप्ट न हो।
-थोड़ा बड़ा एरिया डाउनलोड करें, क्योंकि कई बार रूट अचानक बदल सकता है।
-फोन को चार्ज रखें, क्योंकि ऑफलाइन मोड में GPS ज्यादा सक्रिय रहता है।
-अगर आपका फोन माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है, तो मैप्स को एसडी कार्ड पर सेव करें।
-सेव किए गए प्लेस ऑफलाइन भी दिखेंगे, इसलिए होटल और महत्वपूर्ण जगहें पहले से ही सेव कर लें।

ऑफलाइन मैप्स में आने वाली आम समस्याएं:
-कभी-कभी रूट लोड न होने की वजह यह होती है कि डाउनलोड किया गया क्षेत्र पूरा रूट कवर नहीं करता।
-अगर मैप पुराना हो और अपडेट न किया गया हो, तो वह काम नहीं करेगा।
-फोन की स्टोरेज कम होने पर भी ऑफलाइन मैप्स नहीं खुलते।
-टनल या बंद क्षेत्रों में GPS कमजोर पड़ सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Jalori Pass: जलोड़ी दर्रा में बर्फ से ढकी खामोश वादियाँ बनी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now