Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Solan News: गुनाई स्कूल के वार्षिक महोत्सव में नन्हें सितारों ने बिखेरी छटा, उप शिक्षा निदेशक का बेटियों के सम्मान में ज़ोरदार संदेश!

Solan News: गुनाई स्कूल के वार्षिक महोत्सव में नन्हें सितारों ने बिखेरी छटा, उप शिक्षा निदेशक का बेटियों के सम्मान में ज़ोरदार संदेश!

Solan News: राजकीय उच्च पाठशाला गुनाई में शुक्रवार को तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक उत्सव में राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुनाई और राजकीय प्राथमिक पाठशाला झांगड़ के छात्र-छात्राओं ने भी सहभागिता निभाई। विद्यालय परिसर शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक एकता के अनोखे मेल का गवाह बना, जहां छात्र-छात्राओं की जीवंत प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत कोट बेजा की प्रधान, किरण ठाकुर थीं। उनके साथ उपप्रधान सुनील कुमार, बीडीसी सदस्य भगवन दास तथा अन्य वार्ड सदस्य भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में उप शिक्षा निदेशक, सोलन, गोपाल सिंह चौहान ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की। अन्य गणमान्य व्यक्तियों में ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर सोनिया कला, मोरपेन कंपनी के प्रतिनिधि अश्विनी शर्मा, अश्वनी डोगरा, हरमिंदर सिंह, कमलेश कुमार तथा वर्धमान टेक्सटाइल लिमिटेड, बद्दी के वीरेंद्र शर्मा उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  सोलन के इन क्षेत्रों में 29 अगस्त को विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

इस दौरान विद्यालय परिसर शैक्षणिक उत्कृष्टता, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक एकता के संगम का साक्षी बना। उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नाटी, गिद्दा, भांगड़ा, नाटक, योग और हरियाणवी लोक नृत्य जैसी ऊर्जावान प्रस्तुतियां दीं। वहीं, प्राथमिक विद्यालयों गुनाई और झांगड़ के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ‘राम आएंगे’, ‘नन्ना मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं’ और “पापा मेरे पापा” जैसे गीतों पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया।

कार्यवाहक प्रधानाचार्य राहुल वालिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की। इस अवसर पर शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय की दशा सुधारने तथा स्कूल ग्राउंड के उन्नयन में विशेष योगदान देने के लिए शिक्षक नरोतम वर्मा के प्रयासों की सभी उपस्थित जनों ने सराहना की।

मुख्य वक्ता के रूप में उप शिक्षा निदेशक गोपाल सिंह चौहान ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर बल देते हुए कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अपने माता-पिता तथा महिलाओं का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का संदेश देते हुए कहा कि बेटियां घर का गौरव होती हैं। रावण, कंस और कौरवों के उदाहरण देकर उन्होंने महिलाओं के अपमान के दुष्परिणामों से अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने छात्रों को नशे से दूर रहने तथा सोशल मीडिया के सीमित एवं सावधानीपूर्ण उपयोग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि आगामी भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का युग है, अतः तकनीक के साथ कदमताल करते हुए सजग रहना भी आवश्यक है।

इसे भी पढ़ें:  कोली समुदाय के लोगों का महज वोट बैंक के रूप में किया जा रहा इस्तेमाल,दून से स्वच्छ छवि के नेता को चुनाव में उतारेंगे

उन्होंने कहा कि आज हमारी बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। चाहे दिव्यांग महिला क्रिकेट टीम द्वारा विश्व जीतना हो या भारतीय महिला कबड्डी टीम और अन्य खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करना हो, भारत की बेटियाँ हर जगह अपना लोहा मनवा रही हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी और भी बढ़ेगी। उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ने और सफलता पाने का संदेश दिया।

अन्य अतिथियों ने भी बच्चों को नशा से दूर रहने और अच्छी शिक्षा ग्रहण कर अपने विधायल सहित अपने माता पिता और इलाके का नाम रोशन करने   का संदेश दिया और बच्चों कि  सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना की। इस दौरान आसपास के गाँव से आए और उपस्थित गणमान्य लोगों ने विद्यालय के विकास हेतु आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

इसे भी पढ़ें:  Solan News: एडस रोग एव मानसिक स्वास्थ्य पर जन जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के सफल आयोजन में शिक्षक नरोतम वर्मा ने मंच संचालन की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विद्यालय को सजाने-संवारने में सहयोग के लिए मोरपेन कंपनी, वर्धमान टेक्सटाइल्स तथा  विनोद कुमार का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक नरेंद्र कुमार, सविता कुमारी, सुनीता कुमारी, गुरुदेव , राजेंद्र कुमार सहित समस्त विद्यालय स्टाफ एवं एसएमसी के सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया।

प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now