कुमारहट्टी।
नाहन शिमला नेशनल हाईवे पर कुमारहट्टी से मात्र 500 मीटर दूर सड़क किनारे, एक बहु मंजिला इमारत एनएचएआई की लापरवाही व लेट लतीफे के चलते कभी भी,दोबारा खतरे की जद में आ सकती है। जानकारी के अनुसार जुलाई 2023 में हुई बारिश से हुई आपदा के चलते, इस भवन के साथ एनएचएआई द्वारा लगाया गया का डंगा धराशाही हो गया था।जिस का मालवा व पत्थर, इस मकान की नीचे की मंजिल में भरने के कारण,जिला सोलन प्रशासन ने भी इस मकान को सुरक्षित घोषित कर खाली करवाने के आदेश जारी कर दिए थे। एक साल बीत जाने के बाद भी, एनएचएआई इस दंगे का पुनर्निर्माण नहीं कर पाया है। सड़क को ठीक करने की जगह,विभाग द्वारा सड़क किनारे पत्थर लगाकर, उन पर चूना छिड़क कर,अपनी जिम्मेवारी पूरी कर ली गई है। जिसके चलते उपरोक्त भवन मालिक के मकान पर दोबारा खतरा मंडराने लगा है। आपदा के समय भी मकान मालिक ने,अपने स्तर पर इस रिटेनिग वाल का गिरा हुआ मलबा व पत्थर मकान के बाहर निकालने के बाद, इस में दोबारा रहना शुरू किया। मकान मालिक अनेकों बार एनएचएआई के अधिकारियों, कर्मचारियों के पास इस को दोबारा लगाने की गुहार लगा चुका है। दंगे के क्षतिग्रस्त होने के चलते मकान के साथ-साथ सड़क मार्ग को भी खतरा हो सकता है। अगर यह सड़क क्षतिग्रस्त हुई, तो नाहन शिमला मार्ग कभी भी अवरुद्ध हो सकता है।अब हालत यह है कि अगर बारिश, ज्यादा मात्रा में हुई तो इस डांगे का बचा हुआ हिस्सा, दोबारा मकान के ऊपर गिर सकता है। एनएचएआई की लेट लतीफी के कारण यह बहुमंजिला भवन दोबारा खतरे में आ सकता है। पिछले वर्ष की आपदा को देखते हुए प्रदेश सरकार, ऐसे क्षतिग्रस्त मार्गों की मरम्मत व दंगों को ठीक करने के आदेश जारी कर चुकी है। लगता है एनएचएआई पर इसका कोई प्रभाव ही नहीं है।जब इस बारे विभाग के एक्सईएन मनोज सहगल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि इसका एस्टीमेट एनएचएआई को भेजा गया है। स्वीकृति के साथ फंड आने के बाद ही वह इस काम के टेंडर लगा सकते है।एक वर्ष बीत जाने के बाद भी विभाग इस के लिए बजट का प्रबंध ही नहीं कर पाया हैं। हैरत तो इस बात की है कि पिछले वर्ष आई आपदा से भी अभी तक, एनएचएआई कोई सबक नहीं ले पाई। कालका शिमला नेशनल हाईवे इसका ज्वलंत उदाहरण है। जहां करोड़ों के नुकसान2023 की आपदा में हुए थे। यही हाल अब नाहन शिमला नेशनल हाईवे का भी बन रहा है। इस मार्ग के किनारे सैकड़ो और मकान भी इसी स्थिति में है। अगर समय रहते इस सड़क मार्ग को ठीक नहीं करवाया गया तो बड़ा नुकसान हो सकता है।
कुमारहट्टी में NHI की लापरवाही से बहुमंजिला इमारत पर फिर मंडराया खतरा
- Advertisement -