SSC GD Constable Recruitment 2026: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। क्योंकि कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2026 के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया का आह्वान किया है। आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स में कुल 25,487 पदों पर जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल/राइफलमैन की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
सभी पदों पर लेवल-3 पे स्केल ( ₹21,700 से ₹69,100) मिलेगा। जो उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास हैं, वे ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच होने की संभावना है। चयनित उम्मीदवारों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी), सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) और असम राइफल्स नियुक्ति मिलेगी।
कुल रिक्तियां
कुल 25,487 पदों में से:
पुरुषों के लिए: 23,467 पद
महिलाओं के लिए: 2,020 पद
वर्गवार रिक्तियां:
C: 3,702
ST: 2,313
OBC: 5,765
EWS: 2,605
UR (सामान्य): 11,102
महत्वपूर्ण हैं ये तिथियां
आवेदन की अंतिम तारीख: 31 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे तक)
फीस भुगतान की अंतिम तारीख: 1 जनवरी 2026
फॉर्म सुधार (Correction): 8 से 10 जनवरी 2026 (रात 11 बजे तक)
योग्यता
आयु 18 से 23 वर्ष होनी चाहिए।
उम्र में छूट:
SC/ST: 5 वर्ष
OBC और एक्स- सर्विसमैन: 3 वर्ष
एक्स-सर्विसमैन वह व्यक्ति होता है जिसने भारतीय सेना, नौसेना या वायुसेना में किसी भी रैंक पर सेवा की हो (कुछ शर्तों के साथ)।
उम्मीदवार को कक्षा 10 पास होना जरूरी है।
NCC प्रमाणपत्र वालों को 5% तक अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें | शादी के बंधन में बंधे सामंथा रूथ प्रभु और राज निदिमोरु, देखिए तस्वीरें
आवेदन कैसे करें?
-सबसे पहले SSC साइट पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) पूरा करें।
-ssc.gov.in पर जाएं।
-OTR यूजर ID और पासवर्ड से लॉगिन करें और GD Constable Recruitment पर क्लिक करें।
-आवेदन फॉर्म भरें, ₹100 शुल्क जमा करें और सबमिट करें।
-आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा।











