Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chandrakhani Pass Trek: हिमाचल की गोद में छिपा स्वर्ग, जहाँ हर कदम पर हिमालय मुस्कुराता है..

Chandrakhani Pass Trek: हिमाचल की गोद में छिपा स्वर्ग, जहाँ हर कदम पर हिमालय मुस्कुराता है..

Chandrakhani Pass Trek: हिमाचल प्रदेश की कुल्लू घाटी में स्थित चंद्रखानी पास ट्रेक एक ऐसा अद्भुत और मध्यम स्तर का ट्रेक है, जो 3,660 मीटर की ऊँचाई पर बसे चंद्रखानी पास तक ले जाता है। यह ट्रेक नग्गर से शुरू होकर पीर पंजाल पर्वतमाला के खूबसूरत जंगलों, घास के मैदानों, शांत गाँवों और हिमालय की भव्य चोटियों के बीच से गुजरता है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह ट्रेक एक ऐसा अनुभव है जहाँ हर मोड़ पर नया दृश्य इंतजार करता है।

ट्रेक की कुल दूरी लगभग 20 से 25 किलोमीटर होती है और इसे आराम से 3 से 4 दिनों में पूरा किया जा सकता है। ट्रेक का सर्वोच्च बिंदु चंद्रखानी पास है, जहाँ से देव टिब्बा, पीर पंजाल श्रृंखला और कुल्लू घाटी का अद्भुत पैनोरमिक दृश्य दिखाई देता है। वसंत में अप्रैल और मई के दौरान रास्ते के घास के मैदान रंग-बिरंगे फूलों से भर जाते हैं, जबकि सितंबर और अक्टूबर में आसमान बिल्कुल साफ और मौसम ठंडा व सुहावना रहता है।

इसे भी पढ़ें:  Shipki La Pass: शिपकिला दर्रे में बॉर्डर टूरिज्म की पहल, भारत-तिब्बत के बीच सांस्कृतिक और आर्थिक सेतु की नई उम्मीद..!

रास्ते में रुमसू, चक्लानी और मलाणा जैसे खूबसूरत गाँव पड़ते हैं। पहले दिन नग्गर से रुमसू और फिर चक्लानी के हरे-भरे मैदानों तक चढ़ाई होती है, जहाँ रात को कैंप लगाया जाता है। दूसरे दिन चंद्रखानी पास की चढ़ाई होती है, जो कठिन जरूर है लेकिन हर कदम पर हिमालय की भव्यता सामने आती रहती है। पास पहुँचकर जो नजारा दिखता है, उसे शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है।

चंद्रखानी पास से शानदार नज़ारे निहारने के बाद नया तपकेश्वर के खूबसूरत मैदानों में कैंपिंग की जाती है। तीसरे दिन नया तपकेश्वर से मलाणा गाँव तक उतराई होती है और वहाँ से वाहन द्वारा वापस नग्गर या मनाली लौटा जाता है। अगर समय हो तो एक अतिरिक्त दिन मलाणा या नग्गर में बिताया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें:  हरियाणा का इकलौता हिल स्टेशन, मोरनी हिल्स (Morni Hills), जहाँ शांति भी साँस लेती है

नग्गर, मनाली से करीब 20 किमी दूर है और सड़क मार्ग से मात्र 45 मिनट में पहुँचा जा सकता है। मनाली और नग्गर में बजट होटल से लेकर होमस्टे तक आरामदायक ठहरने की बहुत अच्छी व्यवस्था उपलब्ध रहती है।

चंद्रखानी पास ट्रेक का पैकेज आमतौर पर 6,000 से 12,000 रुपये प्रति व्यक्ति के बीच होता है, जिसमें गाइड, पोर्टर, टेंट, खाना-पीना आदि सब शामिल रहता है। ट्रेक के अलावा आप नग्गर में नग्गर किला, त्रिपुरा सुंदरी मंदिर, रोरिच आर्ट गैलरी घूम सकते हैं और मनाली में हिडिम्बा मंदिर या सोलांग घाटी का भी लुत्फ़ उठा सकते हैं।

अगर आप सच में हिमालय की गोद में कुछ दिन सुकून और रोमांच के साथ बिताना चाहते हैं, तो चंद्रखानी पास ट्रेक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है। इस बार की छुट्टियाँ कुल्लू घाटी में बुक कर लीजिए, प्रकृति आपको जीवन भर याद रहने वाला तोहफा देगी!

इसे भी पढ़ें:  Jalori Pass: जलोड़ी दर्रा में बर्फ से ढकी खामोश वादियाँ बनी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now