Bilaspur Murder Case: बिलासपुर जिले के नयनादेवी क्षेत्र में सामने आए महिला के ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मामले में पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए मृतका के प्रेमी, उसके पिता और एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवक ने महिला को श्री नयनादेवी मंदिर में दर्शन कराने का झांसा देकर हिमाचल प्रदेश बुलाया था। मंदिर पहुंचने के बाद उसने अपने पिता और दोस्त के साथ मिलकर पहले से रची गई साजिश के तहत महिला की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी शव को वहीं छोड़कर फरार हो गए।
जिला पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि यह मामला पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था। डीएसपी विक्रांत के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंदिर परिसर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की। फुटेज में आरोपी और मृतका माता नयनादेवी के दरबार में साथ-साथ दर्शन करते हुए दिखाई दिए, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले और आरोपियों की पहचान संभव हो सकी।
आरोपियों की पहचान होते ही पुलिस ने अलग-अलग राज्यों में दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। दो आरोपियों को उत्तर प्रदेश के उन्नाव और कानपुर से, जबकि तीसरे आरोपी को गुजरात के सूरत से हिरासत में लिया गया। पुलिस तीनों को थाना कोट ले आई है, जहां आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस दौरान एसपी संदीप धवल के साथ डीएसपी नयनादेवी विक्रांत भी मौजूद रहे।

















