Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal News: बसने से पहले ही हिम चंडीगढ़ के विरोध में उतरे लोग, कोर्ट जाने कर ली तैयारी

Himachal News: बसने से पहले ही हिम चंडीगढ़ के विरोध में उतरे लोग, कोर्ट जाने कर ली तैयारी

Himachal News: सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का हिमाचल में एक और ‘चंडीगढ़’ बसाने का सपना, शुरू होने से पहले विरोध के भंवर में फंसता हुआ नज़र आने लगा है। दरअसल, बद्दी के नज़दीक शीतलपुर क्षेत्र में प्रस्तावित ‘हिम-चंडीगढ़’ नामक महत्वाकांक्षी नए शहर को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा है। हैरानी की बात यह है कि आग इस आंदोलन में सबसे पहले विधायक रामकुमार चौधरी की अपनी ही गृह पंचायत हरिपुर-संडोली से भड़की है।

विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि प्रदेश सरकार ने शीतलपुर में करीब 3400 बीघा ज़मीन के अधिग्रहण और हिमुडा को सौंपने का फैसला कैबिनेट में पारित कर लिया है। लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि ज़मीन के असली मालिकों, यानी स्थानीय पंचायतों के लोगों और किसानों को इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। ग्रामीणों का आरोप है, “एकतरफा फैसला उन पर थोपा जा रहा है।”

इसे भी पढ़ें:  Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट..! 6-8 जुलाई को भारी बारिश का खतरा..

गुस्साए ग्रामीणों ने स्पष्ट कर दिया है कि वे अपनी ज़मीन किसी भी हालत में सरकार को नहीं देंगे। इसी के विरोध में संडोली और मलपुर पंचायतों के लोगों ने शीतलपुर सामुदायिक केंद्र में बैठक कर सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का साफ कहना है कि किसी भी कीमत पर अपनी जमीन नहीं देंगे। बद्दी इलाका पहले ही भारी प्रदूषण का शिकार है और शीतलपुर आखिरी हरा-भरा ग्रीन बेल्ट बचा है। यहां ज्यादातर लोग खेती और डेयरी से गुजारा करते हैं।

इस योजना का विरोध कर रहे लोगों को संगठित करने के लिए किसानों और स्थानीय लोगों ने संघर्ष समिति बना ली है। जिसमे अध्यक्ष भाग सिंह कुंडलस, उपाध्यक्ष चरण दास व दीवान चंद, महासचिव चिंतन कुमार चौधरी समेत कई पदाधिकारी चुने गए। समिति ने चेतावनी दी कि जल्द रणनीति बनाकर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा और हाईकोर्ट में अधिग्रहण के खिलाफ याचिका दायर की जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal News: कारोबारी को धमकाने का मामला..! पूर्व DGP संजय कुंडू की याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार सुप्रीम कोर्ट..

संघर्ष समिति के नेताओं ने बताया, कि “बद्दी पहले ही प्रदूषण के दलदल में फंसा है। शीतलपुर इस इलाके की आखिरी ग्रीन बेल्ट है। यहां के किसान खेती और डेयरी से अपना गुज़ारा करते हैं। सरकार का मकसद साफ है हमारी कीमती ज़मीन बिल्डरों के हवाले करके मुनाफा कमाना। यह हम बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

समिति ने दो मोर्चों पर कार्रवाई की रणनीति बनाई है, एक, ज़मीनी स्तर पर बड़े आंदोलन की तैयारी; और दो, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में भूमि अधिग्रहण के खिलाऻ याचिका दायर करना। इससे पहले संडोली और मलपुर पंचायतों के लोगों ने शीतलपुर सामुदायिक केंद्र में बैठक कर सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की।

इसे भी पढ़ें:  NPS संघ का ऐलान, OPS के लिए ही वोट करेंगे कर्मचारी, आचार संहिता लगते ही खत्म होगा क्रमिक अनशन

सरकार की यह योजना अगर ग्रामीणों के तीखे विरोध के चलते अटकती है, तो यह सुक्खू सरकार के लिए एक बड़ी राजनीतिक और प्रशासनिक चुनौती बन सकती है। विधायक की अपनी पंचायत से ही शुरू हुआ यह विरोध आने वाले दिनों में कितना विस्फोटक रूप लेता है, यह देखना दिलचस्प होगा। फिलहाल, शीतलपुर की हवा में सरकार के ‘ड्रीम प्रोजेक्ट’ के खिलाफ संघर्ष की गूंज साफ सुनाई दे रही है।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल