Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Chamba Accident: चंबा में दिल दहला देने वाला हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन युवाओं की जिंदगी खत्म!

Chamba Accident: चंबा में दिल दहला देने वाला हादसा, 300 मीटर गहरी खाई में गाड़ी गिरने से तीन युवाओं की जिंदगी खत्म!

Chamba Accident: हिमाचल के चंबा जिले में सड़क हादसों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा। हाल ही में पति-पत्नी की मौत के बाद अब बुधवार देर रात एक और दर्दनाक हादसे ने सबको रुला दिया। दरअसल एक दर्दनाक कार हादसे में तीन युवा जिनकी उम्र सिर्फ 17 से 22 साल थी, हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले गए।

जानकारी के मुताबिक चुराह के तीसा रोड पर गुणू नाला के पास यह हादसा हुआ। चंबा से चांजू जा रही बोलेरो कैंपर अचानक अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। गिरने की जोरदार आवाज सुनकर गांव वाले दौड़े और अंधेरे में कड़ी मशक्कत कर घायलों को बाहर निकाला। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तीनों की सांसें थम चुकी थीं।

इसे भी पढ़ें:  Chamba Murder: बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या का खुलासा, शराब के नशे में दुष्कर्म के बाद की गई हत्या

मृतकों के नाम  तारो चंद (22, गांव दवारी चांजू), सन्नी (19, गांव सुमरा देहरा) और बालो (17, गांव पुंदरोडी चांजू)। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिए और अंतिम संस्कार हुआ। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

कांग्रेस नेता यशवंत खन्ना ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। वहीँ भाजपा विधायक हंसराज ने दु:ख जताते हुए कहा चांजू क्षेत्र के ये तीनों युवा चुराह का सुनहरा भविष्य थे। 17, 19 और 22 साल की उम्र में उनका जाना बेहद पीड़ादायक है। महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति दें और परिवार को इस दु:ख को सहने की ताकत।

इसे भी पढ़ें:  गढ़ माता में पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं,श्रद्धालु

बता दें कि चंबा में लगातार हो रहे ऐसे हादसे सबको चिंता में डाल रहे हैं, खराब सड़कें कितनी खतरनाक साबित हो रही हैं!

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल