Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस लगातार सख्त कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां सदर पुलिस थाना की टीम ने नाकाबंदी के दौरान दो लोगों को चिट्टे के साथ पकड़ लिया। खास बात यह रही कि पकड़े गए आरोपियों में एक पुलिसकर्मी और दूसरा बिजली बोर्ड का कर्मचारी शामिल है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना प्रभारी राजेश पराशर की अगुवाई में सुंगल क्षेत्र में नियमित नाकाबंदी की जा रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन नाके की ओर आया, जिसे जांच के लिए रोका गया। गाड़ी में सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके पास से 2.85 ग्राम चिट्टा और 17,500 रुपये की नकद राशि बरामद हुई।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल और सुरेंद्र के रूप में हुई है। विशाल एक पुलिस कर्मचारी है, जो वर्तमान में डिपोटेशन पर विजिलेंस विंग में ड्राइवर के पद पर तैनात है, जबकि सुरेंद्र बिजली बोर्ड बिलासपुर में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत है।
एसपी बिलासपुर संदीप धवल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सदर पुलिस टीम ने 2.85 ग्राम चिट्टे के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और एनडीपीएस एक्ट के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

















