Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Kullu News: पटवारी से मारपीट के विरोध में हड़ताल पर पटवारी-कानूनगो, राजस्व कार्य ठप,

Kullu News: पटवारी से मारपीट के विरोध में हड़ताल पर पटवारी-कानूनगो, राजस्व कार्य ठप,

Kullu News: कुल्लू जिले में सरकारी ड्यूटी पर गए पटवारी और कानूनगो के साथ हुई मारपीट की घटना से राजस्व विभाग में गुस्सा फैल गया है। जमीन की निशानदेही के दौरान हुए इस मामले के विरोध में शनिवार को जिले भर के पटवारी और कानूनगो हड़ताल पर चले गए। इसका असर सीधे राजस्व से जुड़े कामकाज पर पड़ा है।

घटना शुक्रवार को राउगी पंचायत की है। नायब तहसीलदार के आदेश पर सरकारी जमीन की निशानदेही करने गई टीम पर हमला हुआ। आरोप है कि इस दौरान बीडीसी अध्यक्ष खेख राम ने पहले कानूनगो और फिर पटवारी पर हमला कर दिया और सरकारी काम में रुकावट डाली।

इसे भी पढ़ें:  Kullu News: प्रदेश अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का 59 वां स्थापना दिवस समारोह कुल्लू में आयोजित

हमले में पटवारी भोप सिंह को गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत ढालपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल पटवारी ने पुलिस को बताया कि मारपीट के साथ उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस घटना के बाद राजस्व कर्मचारियों में डर का माहौल बन गया है।

घटना से नाराज पटवारी एवं कानूनगो संघ ने शनिवार को हड़ताल का ऐलान किया। हड़ताल के कारण निशानदेही, इंतकाल, रिकॉर्ड सुधार जैसे सभी राजस्व कार्य प्रभावित रहे। संघ ने साफ कहा है कि अगर आरोपियों पर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो हड़ताल आगे भी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  कुल्लू: अज्ञात असमाजिक तत्वों ने भगवान हनुमान की मूर्ति तोड़कर व्यास में फेंकी

एसपी कुल्लू मदनलाल कौशल ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल पटवारी का बयान दर्ज किया गया। मामले की जांच की जा रही है और कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

इधर, पटवारी एवं कानूनगो संघ के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक से मिलकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी युवराज नेगी ने कहा कि ड्यूटी के दौरान सरकारी कर्मचारियों पर हमला किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं, उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष तापे राम ने भी घटना की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

इसे भी पढ़ें:  आपदा प्रभावित सभी लोगों को जल्द राहत-पुनर्वास के लिए सरकार प्रतिबद्ध :- विक्रमादित्य
YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल