Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

HP JBT Entrance Exam Date 2026: हिमाचल में JBT के 600 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित!

HP JBT Entrance Exam Date 2026: हिमाचल में JBT के 600 पदों के लिए परीक्षा तिथियां घोषित!

HP JBT Entrance Exam Date 2026: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग ने जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के 600 पदों की भर्ती के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 25 से 27 फरवरी तक आयोजित होगी। इस भर्ती के लिए कुल 17,181 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

आयोग ने हाल ही में टीजीटी की बड़ी भर्ती परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न कराई थी और अब JBT के साथ-साथ लैंड रिकॉर्ड विभाग में सांख्यिकी सहायक (पोस्ट कोड-25013) के तीन पदों की परीक्षा भी आयोजित कर रहा है। सांख्यिकी सहायक की परीक्षा 18 फरवरी को होगी।

आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि परीक्षा से लगभग एक सप्ताह पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को उनका रोल नंबर और परीक्षा केंद्र की जानकारी एसएमएस के जरिए भी भेजी जाएगी।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: सैलरी देने की घोषणा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री बने सीएम सुक्खू : जयराम

ये 600 JBT पद जॉब ट्रेनी पॉलिसी के तहत प्रदेश के सभी 12 जिलों में जिलावार भरे जाएंगे। सबसे ज्यादा पद मंडी जिले में 106 हैं, उसके बाद कांगड़ा में 102, शिमला में 76, सिरमौर में 57, सोलन में 56, चंबा में 54, ऊना में 41, बिलासपुर में 34, कुल्लू में 30, हमीरपुर में 28, लाहौल-स्पीति में 11 और किन्नौर में सबसे कम 5 पद हैं।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल