Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Arijit Singh Retirement: प्लेबैक से ब्रेक, संगीत से नहीं, जानिए मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला

Arijit Singh Retirement: प्लेबैक से ब्रेक, संगीत से नहीं, जानिए मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने क्यों लिया यह बड़ा फैसला

Arijit Singh Retirement: मशहूर गायक अरिजीत सिंह ने अपने फैंस को चौंकाते हुए एक अहम ऐलान किया है। ‘तुम ही हो’, ‘केसरिया’ और ‘छन्ना मेरेया’ जैसे गानों से पहचान बनाने वाले अरिजीत ने कहा है कि अब वह प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए गाने नहीं गाएंगे। हालांकि उन्होंने साफ किया कि संगीत से उनका रिश्ता खत्म नहीं हो रहा है।

अरिजीत ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट साझा कर अपने सफर के बारे में बात की। उन्होंने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि इतने सालों तक मिले प्यार के लिए वह सभी के आभारी हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब वह प्लेबैक सिंगर के रूप में आगे काम नहीं करेंगे और यहीं इस अध्याय को खत्म कर रहे हैं। उनके इस फैसले से फैंस हैरान भी हुए और भावुक भी।

इसे भी पढ़ें:  MP News: युवाओं और बहनों के रोजगार के लिए राज्य सरकार संकल्पित

इसके बाद अरिजीत ने अपने निजी एक्स अकाउंट पर इस फैसले की वजह बताई। उन्होंने कहा कि इसके पीछे कई कारण हैं और वह काफी समय से ऐसा करना चाहते थे। उन्होंने लिखा कि वह जल्दी बोर हो जाते हैं और शायद यही वजह है कि वह स्टेज पर एक ही गाने को अलग-अलग अंदाज में गाते हैं। उन्होंने साफ कहा कि अब वह इससे ऊब चुके हैं और जिंदगी में कुछ अलग तरह का संगीत करना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने नए गायकों को आगे बढ़ते देखने की इच्छा भी जाहिर की।

अरिजीत ने यह भी कहा कि वह फिर से जड़ों की ओर लौटना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि अब उनका मन भारतीय शास्त्रीय संगीत की तरफ है और वह दोबारा एक नई शुरुआत करना चाहते हैं। उन्होंने भगवान का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि आगे वह एक छोटे कलाकार की तरह सीखना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें:  BPCL: 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में बीपीसीएल चमका, जीते कई पुरस्कार

गायक ने फैंस को यह भरोसा भी दिलाया कि वह अपने पुराने वादे पूरे करेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ पुराने कमिटमेंट अभी बाकी हैं, जिनकी वजह से इस साल कुछ गाने रिलीज हो सकते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि वह संगीत बनाना नहीं छोड़ रहे हैं, बस अपने सफर की दिशा बदल रहे हैं। इस तरह अरिजीत सिंह ने प्लेबैक के एक दौर को खत्म कर संगीत के नए रास्ते की ओर कदम बढ़ाने का संकेत दिया है।

YouTube video player
स्वाति सिंह वर्तमान में प्रजासत्ता मीडिया संस्थान में बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दे रही है। इससे पहले भी कई मीडिया संस्थानों के साथ पत्रकारिता कर चुकी है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल