Himachal Bus Accident: हिमाचल प्रदेश में बस हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिनों सिरमौर जिले में हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था। इसी बीच गुरुवार को राज्य के बिलासपुर और कुल्लू जिलों से दो अलग-अलग बस हादसों के मामले सामने आए हैं।
पहला हादसा बिलासपुर जिले के नम्होल क्षेत्र में पेश आया, जहां देर रात एक निजी बस फिसलकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में बस चालक और परिचालक समेत चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए एम्स बिलासपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों के अनुसार अब सभी की हालत खतरे से बाहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात करीब 3:45 बजे 112 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली कि ‘न्यू प्रेम’ नामक निजी बस नम्होल के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा, जहां बस सड़क से नीचे खाई में गिरी हुई पाई गई।
हादसे के समय बस में चालक, परिचालक और तीन यात्री सवार थे। मौके पर दो यात्री मौजूद मिले, जबकि एक यात्री घटनास्थल से जा चुका था। दुर्घटना में चालक, परिचालक और दो यात्रियों को चोटें आईं, जिन्हें तुरंत एम्स बिलासपुर ले जाया गया।
घायल रिशु पुत्र उधो राम, निवासी गांव कुसवाड़ जिला हमीरपुर के बयान के आधार पर पुलिस ने बस चालक महेंद्र सिंह पुत्र सालो राम, निवासी रजौल जिला कांगड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हादसे में सभी को मामूली चोटें आई हैं। यात्री नितिन ठाकुर पुत्र रतन चंद को छोड़कर अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। घायलों में नितिन ठाकुर (18) पुत्र रतन चंद, निवासी मंडी। ऋषि (30), पुत्र उधो राम, निवासी हमीरपुर, महेंद्र सिंह (58), पुत्र सालो राम, निवासी शाहपुर (बस चालक), संजीवन सिंह (52), पुत्र राय सिंह, निवासी नगरोटा (बस कंडक्टर) शामिल है।
वहीं, गुरुवार को कुल्लू जिले में एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। पर्यटकों को लेकर जा रही एक निजी बस भुंतर–मणिकर्ण मार्ग पर छन्नीखोड़ के पास अचानक अनियंत्रित हो गई। सौभाग्य से बस सड़क के किनारे रुक गई, जिससे वह नीचे बह रही पार्वती नदी में गिरने से बच गई। इस घटना में बस सवार सभी पर्यटक पूरी तरह सुरक्षित रहे। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
















