कुल्लू | 14 सितम्बर
KULLU NEWS: नेशनल हाइवे चंडीगढ़-मनाली में औट टनल के अंदर एक बड़ा हादसा पेश आया है, जहाँ HRTC की बस, बाइक और टैम्पो में जोरदार भिड़ंत हुई। इस घटना में 4 युवक घायल हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।


जानकारी के अनुसार हादसे में घायलों को जिला परिषद अध्यक्ष कुल्लू पंकज परमार ने पहले नगवाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल में पहुँचाया, हादसे में गंभीर रूप से घायल हरी सिंह की हाथ की नस कटने के कारण उसे पीजीआई चंडीगढ़ किया रैफर। इस घटना में अन्य घायलों की पहचान हरी प्रकाश (36 वर्षीय) सैंज, राम सिंह (42 वर्षीय) के तौर पर हुई है।
Kullu News ! औट टनल में HRTC बस, बाइक, टैम्पो में जोरदार भिड़ंत, 4 घायल

