एडवोकेट बसन्त पाल ठाकुर बने चजाई नाग शरशाही नाग के नये कारदार

Photo of author

Tek Raj


kullu news

निरमण्ड|
kullu News: चजाई नाग के मंदिर में बैठक का आयोजन किया गया । जिस में दो गढ़ की सहमति से चजाई नाग शरशाह के नए कारदार को चुना गया । बैठक में सर्वसहमति से पूर्व कारदार नित राम ठाकुर के पुत्र एडवोकेट बसन्त पाल ठाकुर (मिंटू) को नया कारदार चुना गया ।बसन्त पाल ठाकुर को देवता चाजाई के नए कारदार बनने पर लोगों ने उन्हें हार्दिक बधाई दी ।नवनिर्वाचित कारदार बसंत पाल ठाकुर ने बताया कि 19 फरवरी को देवता शरशाई नाग कुई कांड मंदिर देवता की प्रतिष्ठा के देबलूओ के साथ जाएंगे । उन्होंने देबलुओ से अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा पर जाने का आग्रह नागरिक किया है ।

Tek Raj

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now
x
Popup Ad Example