Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मणिमहेश में 3 लोगों के शव बरामद, एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला

मणिमहेश में 3 लोगों के शव बरामद, एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला

चंबा|
चंबा जिले के धार्मिक स्थान मणिमहेश यात्रा पर जिला प्रशासन द्वारा रोक के बाद भी लोग चोरी छिपे यात्रा पर निकल रहे हैं। जिससे कई यात्रियों को तो अपनी जान भी गवानी पैड रही है ताज़ा मामले में सोमवार को 3 लोगों के शव बरामद हुए हैं जबकि एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला है। ये शव मणिमहेश झील के पास कमल कुंड में मिले हैं। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। मृतकों की अभी पहचान नहीं हो पाई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी कमल कुंड में एक युवक का शव बरामद हुआ था। बीते दो दिनों के भीतर 4 शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यात्रियों की मौत कैसे हुई यह बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा|

इसे भी पढ़ें:  Telka Cloud Burst: तेलका में बादल फटने से भारी नुकसान, वाहन व खेत बहे, घरों में घुसा पानी

भरमौर प्रशासन के अनुसार सोमवार सुबह भरमौर निवासी ऋषभ ने इन लोगों को देखा था जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। शुरू में कयास लगाए जा रहे थे कि चारों लोगों की मृत्यु हो चुकी है लेकिन जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला। देश शाम तक शवों के भरमौर पहुंचने की उमीद है जिसके बाद ही मृतकों की पहचान हो पाएगी। बता दें कि इन दिनों मणिमहेश यात्रा चल रही है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment