Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

IGMC में सफाई कर्मी ने ड्रेस बदल रही थी महिला स्वास्थ्य कर्मी,का बनाया वीडियो, गिरफ्तार

Sirmour News: Una News: MMS बनाकर वायरल करने की दी धमकी

शिमला|
राजधानी शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का सफाई कर्मचारी द्वारा वीडियो बना शर्मनाक मामला सामने आया| बताया जा रहा है कि मंगलवार की यह घटना है| जैसे ही महिला को इस बात अहसास हुआ उसने तुरंत पुलिस को सूचित कर दिया| महिला कर्मी की शिकायत पुलिस तुरंत कार्रवाई हरकत में आई और आरोपी सफाई कर्मी रोहित को गिरफ्तार कर लिया| आरोपी के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है|

पुलिस के मुताबिक, महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है|आईजीएमसी पहुंचने के बाद ड्यूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी| इसी बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के बगल वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिये उसका वीडियो बनाया जा रहा है| इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल को ऊपर कर उसका वीडियो बना रहा है|

इसे भी पढ़ें:  स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फंड से राज्य सरकार ने HRTC को जारी किए 5 करोड़

महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी को सूचित किया और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई| लक्कड़ बाजार पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और मोबाइल भी कब्ज़े में लिया| डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि आरोपी के विरुद्ध सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (सी) में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है|

वहीं मामला सामने आने के बाद आईजीएमसी प्रशासन ने सफाई कर्मी को नौकरी से निकाल दिया है| अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज ने मामले की पुष्टि की है और कहा कि आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है|

इसे भी पढ़ें:  Shimla News: ठियोग में निजी स्कूल की महिला कर्मचारी ने प्राचार्य पर लगाए यौन शोषण और धमकी के गंभीर आरोप
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment