Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

भारतीय वायुसेना का मिराज 2000 विमान क्रैश, पायलट सुरक्षित

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
मध्य प्रदेश के भिंड क्षेत्र में भारतीय वायुसेना का एक विमान क्रैश हो जाने की ख़बर है, लेकिन पायलट बिल्कुल सुरक्षित है| विमान क्रैश होकर खेत में गिरा है| पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं| यह भिंड के देहात थाना क्षेत्र का मामला बताया जा रहा है. यह विमान एक ट्रेनी पायलट उड़ा रहा था|


भिंड से लगभग 6 किमी दूर मनकाबाद में बाजरे के खेत में यह विमान गिरा, जहां उसका मलबा बिखरा हुआ दिखाई दिया| मलबे से धुआं निकल रहा था| सूचना पाते ही पुलिसकर्मियों की एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंच गई और चारों ओर घेरा बना लिया| विमान के टेल सेक्शन का आधा हिस्सा जमीन में दबा हुआ दिखाई दिया|स्थानीय लोगों ने पायलट की पैराशूट लैंडिंग की वीडियो रिकॉर्ड की है|

इसे भी पढ़ें:  बंगाल के एकबालपुर-मोमिनपुर हिंसा मामले में NIA ने की छापेमारी

इस हादसे में विमान उड़ा रहे फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष सुरक्षित हैं| भारतीय वायुसेना ने भी ट्वीट कर इस हादसे की जानकारी दी है और मामले की जांच के आदेश दिए हैं|


एयरफोर्स ने लिखा, “IAF के मिराज 2000 विमान में आज सुबह केंद्रीय क्षेत्र में एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी का अनुभव हुआ लेकिन हादसे में पायलट सुरक्षित बाहर निकल गया. हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं|”

इसे भी पढ़ें:  असम में अमित शाह का 2024 के चुनाव को लेकर बड़ा दावा, बोले- 300 से ज्यादा सीटों के साथ तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment