Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

देश में कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमतों में 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि

commercial-lpg-cylinder-price

प्रजासत्ता नेशनल डेस्क|
देश में पेट्रोलियम उत्पादों के दामों पर कोई लगाम नहीं है। LPG यानी सिलिंडर की कीमतें बढ़ा दी गई हैं। शुक्र की बात बस इतनी है कि इस बार घरेलू गैस सिलिंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं। मार पड़ी है तो कॉमर्शियल गैस सिलिंडर इस्तेमाल करने वालों पर।

बता दें कि 1 दिसंबर से कॉमर्शियल गैस सिलिंडरों की कीमतों में 100.50 रुपये प्रति सिलिंडर की वृद्धि हो गई है। इसके बाद अब राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम का एक LPG गैस सिलिंडर 2,101 रुपये में मिलेगा। अब तक एक गैस सिलिंडर की कीमत 2,000.50 रुपये चल रही थी। इसके पहले 1 नवंबर को कीमतों में 266.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

इसे भी पढ़ें:  सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर किया बड़ा ऐलान

कॉमर्शियल गैस सिलिंडर के दामों में बढ़ोतरी होने पर होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों का कहना है कि इससे इससे ढाबे, होटल और बेकरी से लेकर तैयार खाने के दामों में करीब दो फीसदी का इजाफा हो सकता है। इसका असर आम लोगों को ही झेलना पड़ेगा। इसका असर उन सब पर पड़ेगा जो सिलेंडर उपयोग करते हैं और उस पर भी जो उपयोग नहीं करते। इसका कारण यह है कि इस सिलेंडर का उपयोग ज्यादातर बड़े शहरों के होटलों में होता है। वहां गरीब मजदूर खाना खाएंगे तो उनको खाना महंगा पड़ेगा। ऐसा नहीं के इस इजाफे का असर सिर्फ छोटे ढाबों, होटल पर ही दिखेगा, आम आदमी की जेब पर भी इसका खासा असर पड़ने वाला है।

इसे भी पढ़ें:  ED ने टीएमसी राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को किया गिरफ्तार, यह है वजह

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल दिसंबर से लेकर कमर्शियल सिलेंडर के दाम कई बार बढ़ चुके हैं। देखा जाए तो 19 KG का सिलेंडर अक्टूबर 2020 में जहां 1250 रुपए का था, वहीं अब सालभर बाद ये बढ़कर 2093 रुपए का हो चुका है। बीते चार महीनों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में अकेले सितंबर में 75 रुपए की बढ़ोतरी हुई जबकि अक्टूबर में 33 रुपए और नवंबर में 163 रुपए के बाद अब दिसंबर में 103 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं दूसरी तरफ, गैस सिलेंडर डीलर एसोसिएशन का मानना है कि कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से इसकी खपत में भी कमी देखने को मिल रही है।

इसे भी पढ़ें:  PNB Scam: मेहुल चोकसी बेल्जियम में गिरफ्तार, PNB लोन ‘धोखाधड़ी’ मामले में था शामिल
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment