Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मंडी: जहरीली शराब पीने से दो और लोगों की मौत, मरने वालों का आंकड़ा सात पहुंचा

जहरीली शराब का कहर; सुंदरनगर में एक ही गांव के चार लोगों की मौत

मंडी|
मंडी जिले के सुंदरनगर उपमंडल के सलापड़ क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार को कुछ लोगों द्वारा जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। अब दो और लोगों की मौत हो गई है, जहरीली शराब पिने से मृतकों का आंकड़ा अब सात हो गया है। दो अन्य लोगों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। 4 लोगों का उपचार नेरचौक में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार,मृतकों की पहचान सीता राम पुत्र बंगालू राम निवासी खनयोड तहसील सुंदरनगर के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सीता राम ने घर मे दम तोड़ा है। उसने 17 जनवरी को शराब पी थी। सीता राम मिस्त्री का काम करता था। परिजनों को कमरे में पानी की बाेतल में शराब मिली हुई मिली है। पुलिस ने बोतल व शव कब्जे में लिया है। वहीं, भगत राम की गुरुवार तड़के मौत हो गई। वह नेरचौक मेडिकल कॉलेज में उपचाराधीन था।

इसे भी पढ़ें:  फ्लॉप रहा मण्डी में केजरीवाल का रोड शो :- राजीव राणा

इसके अलावा जहरीली शराब पीने से भर्ती गणपत की हालत नाजुक है। आधी रात को आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है। अभी तीन और लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। बुधवार को पांच लोगों की मौत हुई थी। इस तरह अब तक सात लोग जान गंवा चुके हैं।

वहीँ शराब से मौतों का मामला सामने आने के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर जब सवाल उठने लगे तो डीजीपी ने एसआईटी गठित करने के आदेश दिए। एसआईटी में डीआईजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन, एसपी कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और एसपी क्राइम सीआईडी शिमला वीरेंद्र कालिया कालिया को शामिल किया गया है। पुलिस थाना सुंदरनगर ने आईपीसी की धारा 304, 308 और 120-बी के तहत गैर इरादतन हत्या और अपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें:  Mandi News: दिव्य मानव ज्योति ट्रस्ट बना 250 बेसहारा बच्चियों को सहारा..!
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment