Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत

Jeep SUV Compass New Color Variants 

Jeep SUV Compass New Color Variants: जिन लोगों को कार में ब्लैक कलर पसंद है, उनके लिए अमेरिकी कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जीप ने भारतीय बाजार में एक और प्रोडक्ट पेश किया है। कंपनी ने India की पॉपुलर और बेस्ट सेलिंग एसयूवी Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ पेश किया है। कंपनी ने कार में ब्लैक कलर पसंद करने वालों के लिए खास तौर पर Compass को नए कलर के साथ पेश किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार के इस नए कलर वेरिएंट का नाम Night Eagle है। Night Eagle Compass कार का एक्सटीरियर और इंटीरियर प्योर ब्लैक है। हालांकि ये लिमिटेड एडिशन है और कंपनी ने अपने सभी डीलरशिप पर कार की बुकिंग्स ओपन कर दी है। बता दें कि जिन लोगों को कार में ब्लैक कलर पसंद है, उनके लिए कंपनी ने खासतौर पर अपनी Compass को नए कलर के साथ पेश किया है।

इसे भी पढ़ें:  Kia Syros vs Maruti Suzuki Brezza: कौन है बेहतर? जानें दोनों SUV की कीमत, परफॉर्मेंस और फीचर्स

Night Eagle Compass Design

Jeep SUV Compass New Color Variants के डिजाइन की बात करें तो एक्सटीरियर एलिमेंट्स में ग्लॉस-ब्लैक फिनिश जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ग्रिल, ग्रिल रिंग्स और डेलाइट ओपनिंग्स और ब्लैक रूफ रेल्स पूरे लुक को बेहतरीन करते हैं। इसके अलावा, कार में 18 इंच के एलॉय व्हील्स मिलते हैं। जो इसकी लुक को चार चाँद लगा रहे हैं।

इसके अलावा Jeep SUV Compass New Color Variants नए वेरिएंट में डैशकैम को स्टैंडर्ड तौर पर शामिल किया गया है। इसके साथ ही, इंटीरियर में आपको प्रीमियम कार्पेट मैट्स, अंडरबॉडी लाइटिंग, एम्बिएंट लाइट्स और एयर प्यूरीफायर जैसी विशेषताएँ भी मिलेंगी। कंपनी के ब्रांड निदेशक कुमार प्रीयेशन ने इस नवीन रेंज के बारे में बताया कि यह नया वेरिएंट जीप कम्पास के पोर्टफोलियो को और भी बढ़ाता है और भारतीय उपभोक्ताओं की पसंद को पूरी तरह से संतुष्ट करता है।

इसे भी पढ़ें:  Auto News: 50 लाख रूपये के बजट में इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड रूफ एक दमदार गाड़ी

Night Eagle Compass में अनेक आधुनिक फीचर्स शामिल

Compass में पैनारॉमिक सनरूफ सहित अनेक आधुनिक फीचर्स शामिल हैं। कार में 2 FWD पावरट्रेन विकल्प उपलब्ध हैं, जिसमें एक 2.0 लीटर का मल्टीजेट टर्बो डीजल इंजन शामिल है जो 6 स्पीड मैनुअल और 9 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है। इस वेरिएंट में उन्नत कनेक्टिविटी फीचर्स और वायरलैस चार्जर भी मिलते हैं। कंपनी ने कार को डुअल टोन फिनिश भी प्रदान किया है, जिसमें डुअल टोन रूफ एक स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दी जाती है और इसमें ब्लैक, व्हाइट, और रेड रंग शामिल हैं।

Night Eagle Compass की कीमत

Jeep Compass Night Eagle Price: नए वेरिएंट के लिए बुकिंग पहले ही खुल चुकी है, और इच्छुक खरीदार कंपनी के डीलर्स के पास जाकर कार को बुक कर सकते हैं। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20.49 लाख रुपए है।

इसे भी पढ़ें:  Lexus LX: भारत में लॉन्च हुई, जानें प्राइस और फीचर्स डिटेल..!

Hyundai Grand i10 Nios New Variant: Hyundai की इस कार में ग्राहकों को मिलेंगे 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स, पढ़े पूरी जानकारी

Fastest Charging EV Launched in India: भारत में लॉन्च हुआ सिंगल चार्ज में 126km की सिटी ड्राइव रेंज वाला थ्री-व्हीलर, 15 मिनट में होता है फुल चार्ज

Congress Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 12वीं लिस्ट का ऐलान, इन उम्मीदवारों का नाम शामिल

HPPSC Recruitment 2024: नौकरी की तालाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर, इन पदों के लिए निकली भर्ती

Firing In Kinnaur District: किन्नौर में भाई ने अपनी दो बहन और भतीजी पर की फायरिंग, तीनों की हालत गंभीर

Jeep SUV Compass New Color Variants |

Jeep SUV Compass New Color Variants 
कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

1 thought on “Jeep SUV Compass New Color Variants: कंपनी ने Compass को ऑल न्यू ब्लैक कलर के साथ किया पेश, जानिए फीचर और कीमत”

  1. Dive into the expansive sandbox of EVE Online. Become a legend today. Explore alongside thousands of players worldwide. [url=https://www.eveonline.com/signup?invc=46758c20-63e3-4816-aa0e-f91cff26ade4]Free registration[/url]

Leave a Comment