Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

नेरचौक किरतपुर फोरलेन की दूसरी सबसे बड़ी टनल का SDM घुमारवीं ने रिमोट बटन दबाकर किया ब्रेक थ्रू

नेरचौक किरतपुर फोरलेन की दूसरी सबसे बड़ी टनल का SDM घुमारवीं ने रिमोट बटन दबाकर किया ब्रेक थ्रू

सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं
घुमारवीं उपमंडल की मल्यावर पंचायत में बन रही नेरचौक किरतपुर फोरलेन की दूसरी सबसे बड़ी टनल का आज वीरवार को एसडीएम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने रिमोट बटन दबाकर ब्रेक थ्रू किया। इस अवसर पर अधिक जानकारी देते हुए प्रोजेक्ट निदेशक बरुन चारी ने बताया कि नेरचौक किरतपुर फोरलेन की पांच पैकेज में से सबसे लंबी दूसरे स्थान की टनल है जिसकी कुल लंबाई 1265 मीटर है।

उन्होंने बताया कि आज इस चैनल को ब्रेक थ्रू किया गया तथा दिसंबर के अंत तक इस टनल को लोगों के लिए समर्पित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर कंपनी अधिकारी व कर्मचारियों ने गणपति बप्पा मोरिया के भी जयकारा किया। बताते चलें की करीब 7 साल से शुरू इस टनल में 2015 में हादसा भी हुआ था तथा टनल के एक सिरे के धंसने से तीन आदमी टनल में दब गए थे जिनमें से दो को 11 दिन बाद जिंदा निकाल लिया गया था तथा एक की मौत भी हो गई थी।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर: गर्म इलाकों में कामयाब हो पाएगा देवदार, घुमारवीं में नज़र आया देवदार का पौधा

ब्रेक थ्रू का शुभारंभ एसडीम घुमारवीं राजीव ठाकुर ने बटन दबाकर तथा ब्लास्ट कर किया। उन्होंने इसके लिए कंपनी के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार हरलोग ओम प्रकाश शर्मा, गाबर व हिमालया कंपनी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। कंपनी अधिकारी एसएस भट्टी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस अवसर पर एमडी पुनीत, प्रवीर कुमार,आईसीटी के सदस्य राजेश कुमार, राजेश मुर्गीई, राजेश सोनकर, हिमालया के एमडी मनजीत पंचायत समिति सदस्य मधु पाल, मलावर पंचायत प्रधान गोदावरी सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment