Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

प्रदेश में पंचायत सचिवों के लगभग 790 पद खाली : राजेश धर्माणी

राजेश धर्मानी

सुभाष कुमार गौतम | घुमारवीं
सर्वांगीण विकास का दावा करने वाली वर्तमान हिमाचल की भाजपा सरकार कितनी संवेदनशील है इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश के पंचायतों में पंचायत सचिवों के लगभग 790 पद खाली हैं, जिससे पंचायतों का कार्य प्रभावित हो रहा है। यह बात अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव तथा पूर्व सीपीएस राजेश धर्मानी ने कही।

उन्होंने कहा कि हैरानी तो इस बात की है कि विकास की नींव रखने वाली पंचायत के प्रति सरकार संवेदनशील नहीं है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पद लंबे समय से खाली है, लेकिन की भर्ती प्रक्रिया को पूरा नहीं किया जा रहा। उन्होंने कहा कि कई जिलों में 3 पंचायतों के लिए एक पंचायत सचिव नियुक्त किया है जिस कारण लोगों को समस्या उत्पन्न हो रही है। कई बार कई पंचायतों भौगोलिक दृष्टि से इतनी दूर दूर है कि लोगों के कई दिन इसी में गुजर जा रहे हैं कि उन्हें कोई भी प्रमाण पत्र लेना हो तो नहीं मिल रहा।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर में BJP समर्थित 21 साल की मुस्कान बनी ZIP अध्यक्ष

उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव 3-3 पंचायतों का कार्यभार संभालने के कारण परेशान हो गए हैं और इससे अधिक परेशानी लोगों को हो रही है। क्योंकि आवश्यक प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहे हैं और उनके बनने में महीनों लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए क्योंकि पंचायती राज संस्थाएं किसी भी क्षेत्र के विकास का मूलाधार होती हैं।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment