Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में पकड़ा पशुओं से भरा एक ट्रक व दो जीप

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर में पकड़ा पशुओं से भरा एक ट्रक व दो जीप

बिलासपुर|
बिलासपुर जिला में अवैध रूप से पशुओं की तस्करी करने का एक मामला सामने आया है। जहाँ बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पशुओं से भरा एक ट्रक व दो जीप पकड़ी है। जानकारी अनुसार मामला बिलासपुर जिला का है जहां के नौनी चौक से कुछ दूरी पर स्थित मंडी भराड़ी पुल के समीप पशुओं से भारी तीन गाड़ियां पकड़ी गई।

बताया जा रहा है कि यह पशु मंडी जिला के घनोटू से रोपड़ ले जाये जा रहे थे जिसकी जानकारी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को मिली और उन्होंने इन वाहनों का पीछा करते हुए बिलासपुर के मंडी भराड़ी पुल के समीप रोक लिया और इस बात की सूचना बिलासपुर सदर थाने को दी।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: बिलासपुर का नाम रोशन करने वाले आईएएस विवेक चंदेल को लाडली फाउंडेशन एवं हेल्पिंग हैंड्स ने किया सम्मानित

सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन चालकों से इस सम्बंध में डॉक्यूमेंट मांगे मगर वाहन चालकों के पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं मिले। गौरतलब है कि एक ट्रक व तीन जीपों में लदी इन 18 गायों में अधिकतर गायों के कान पर रजिस्टर्ड टैग लगे हुए जो कि पंचायत स्तर पर पशुओं को रजिस्टर्ड करने के लिए पशु पालन विभाग द्वारा लगाए जाते हैं।

वहीं इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी बिलासपुर राजकुमार ने कहा कि कुछ वाहनों में पशुओं को भरकर ले जाने की शिकायत बिलासपुर सदर थाने में आई है, जिन्हें कुछ लोगों द्वारा रोका गया है और पुलिस टीम मौके पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें:  विधायक को दरकिनार कर लोक निर्माण मंत्री ने बुलाए ठेकेदार - त्रिलोलक जमवाल
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल