Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

भारत की प्रगति के लिए बालिकाओं का मजबूत होना अति जरूरी :- राजेश धर्माणी

भारत की प्रगति के लिए बालिकाओं का मजबूत होना अति जरूरी :- राजेश धर्माणी

सुभाष गौतम। घुमारवीं
एक स्वस्थ समाज बनाने के लिए तथा देश को आगे बढ़ाने के लिए बालिकाओं को मजबूत करना बहुत जरूरी है यह बात घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी ने बाल विकास विभाग द्वारा घुमारवीं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।उन्होने कहा कि आज बेटियाँ हर क्षेत्र में नये आयाम स्थापित कर रही है लेकिन अभी भी बेटियों की मजबूती के लिए काम करना पड़ेगा और इस में हम सभी को सहयोग करना होगा क्योंकि केवल सरकार द्वारा बनाई गई योजनाओं से ही बेटियाँ मजबूत नहीं होंगी बल्कि इसके लिए सभी को अपने अपने स्तर पर योगदान देना होगा। उन्होने कहा कि इसके लिए हम सब को एक अभियान चलाना होगा तथा एक ऐसा वातावरण तैयार करना होगा ताकि बेटियाँ बिना किसी डर के आगे बढ़े। इस के लिए हमें निरंतर काम करना होगा। इस अवसर पर जहाँ बेटियों व महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए वहीं केक काट कर बालिका दिवस मनाया वहीं बहुत सी महिलाएं अपने घरों से तरह तरह के पकवान लेकर आई थी जिन का आनंद राजेश धर्माणी जी ने भी लिया तथा महिलाओं की पाक कला की जमकर तारीफ की। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी रंजना, बी एम ओ घुमारवीं पुष्पेंदर राणा, प्रधान ग्राम पंचायत घुमारवीं अनीता शर्मा, घुमारवीं कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजीव शर्मा, पार्षद कपिल शर्मा,फुलां चंदेल, व सभी वृत पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे

इसे भी पढ़ें:  मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों पर आई आफत,ओले गिरने से सेब व अन्य फलदार फ़सलें बर्बाद
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment