Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों पर आई आफत,ओले गिरने से सेब व अन्य फलदार फ़सलें बर्बाद

मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों पर आई आफत,ओले गिरने से सेब व अन्य फलदार फ़सलें बर्बाद

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं/बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई स्थानों पर नुकसान होने का समाचार भी है। वहीँ मौसम के मिजाज बदलते ही बागवानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है| बुधवार को बिलासपुर जिला में हुई भारी बारिश और ओलावृष्टि से बागवानों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है|

बागवानी में बिलासपुर जिला के प्रसिद्ध बागवान रहिमन शर्मा बताते हैं कि बगीचे में मौसम का कैहर इस कदर बरपा कि जिस कारण सेब, कीवी, काफी, चिकू, आदि की फ़सल को भारी नुक़सान हुआ है| इतना ही नहीं पेड़ों पर लगे नैट भी फट गये हैं| गौरतलब है कि मौसम ने पूरे प्रदेश में भारी तबाही मचा रखी है जिस कारण बागवानों को भारी नुक़सान हुआ है|

इसे भी पढ़ें:  जनता को परेशानी न हो इसलिए बिलासपुर के गरामोड पर बनाए जा रहे हैं ई-पास,अपना फर्ज निभा रहे सौ जवान
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment