Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

यूनिटी इन क्रिएटिविटी’ में रंगोली प्रतियोगिता में कनिका ने झटका दूसरा स्थान, मिलेगा 75000 हजार रूपये का इनाम

यूनिटी इन क्रिएटिविटी'में रंगोली प्रतियोगिता में कनिका ने झटका दूसरा स्थान, मिलेगा 75000 हजार रूपये का इनाम

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर स्थिति स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं की छात्रा कनिका शर्मा को भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित “यूनिटी इन क्रिएटिविटी” के ग्रैंड फिनाले में पचहत्तर हज़ार रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के सहपाठ्य गतिविधियों के संयोजक प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि कनिका ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत “यूनिटी इन क्रिएटिविटी” कार्यक्रम में आयोजित रंगोली प्रतियोगिता में भाग लिया था जिसमें उसने राज्य में द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया है।

प्रो. सुरेश शर्मा ने बताया कि कनिका स्थानीय लुहारवीं गांव से सम्बन्ध रखती हैं तथा महाविद्यालय की बीएससी जीव विज्ञान की होनहार छात्रा एवं एनसीसी कैडेट हैं। कनिका को पांच फरवरी यह पुरस्कार दिल्ली के चाणक्यपुरी में होने वाले कार्यक्रम में प्रदान किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:  Watch Viral Video: घुमारवीं बस अड्डे पर दिनदहाड़े युवक पर दराट से हमले का वीडियो वायरल..!

महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने इस छात्रा की उपलब्धि पर हर्ष जताते अविभावकों को बधाई देते हुए कहा कि कनिका की उपलब्धि विद्यार्थियों को रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित करेगी।
इस उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राध्यापकों, डा.पीएल जनेऊ, प्रो बच्चन सिंह , डॉ प्रकाश गौतम. ज्योति प्रभा, प्रो नीलम शर्मा तथा प्रो.बोविन्द् चन्द ने भी कनिका की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment