Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

शाहतलाई: सडक के किनारे खडी कार में मिला युवक का शव

जाँच के लिए मौके पर पहुंची पुलिस

सुभाष कुमार गौतम/घुमारवीं
बिलासपुर जिला के शाहतलाई की ग्राम पंचायत मलांगण के छयातर नामक स्थान पर सडक के किनारे खडी एक कार में युवक का शव मिला है। मौत के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस ने धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस थाना प्रभारी कर्म सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि मलांगण पंचायत में सडक के किनारे सुनसान जंगल मे खडी कार मे एक युवक का शव मिला है जिसकी पहचान सुरेंद्र कुमार पुत्र प्रेम सिंह गांव तांबडी ,तहसील झंडूता ,जिला बिलासपुर के रुप मे हुई है । उन्होंने बताया कि मृतक गत 26 तारीक से लापता था जिसकी शिकायत मृतक की पत्नी ने मंगलवार को पुलिस थाना तलाई मे दी थी।

इसे भी पढ़ें:  जनमंच में छलका दर्द: 15 साल से नहीं हुई पेयजल आपूर्ति, बारिश के पानी से गुजारा कर रही महिला

पुलिस मामले की जांच कर रही है।सितंबर शाम को किसी अज्ञात का फोन आने के बाद गाडी लेकर घर से निकला था। इसके बाद 27 तारीख को उसकी गाड़ी को दसलेहडा मे भी देखा गया था। जिसके बाद उसकी पत्नी को किसी ने फोन कर सूचना दी थी। जब सरिता देवी वंहा पहुंची तो वह वहां नहीं था।  बता दें, कि मृतक दुकान करता था। 

YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल