Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

हिमाचल के वरिष्‍ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की फिर फिसली जुबान, कारगिल योद्धा का कर दिया अपमान

हिमाचल के वरिष्‍ठ मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर की फिर फिसली जुबान, कारगिल योद्धा का कर दिया अपमान https://bit.ly/3H38ikb

बिलासपुर|
अक्सर विवादों में रहने वाले हिमाचल प्रदेश के राजस्व एवं जलशत्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के साथ एक और विवाद जुड़ गया है। दरअसल गणतंत्र दिवस के मौके पर हिमाचल प्रदेश सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री की जुबान एक बार फिर फ‍िसल गई और जल शक्ति मंत्री ने अपने संबोधन में देश की आजादी में योगदान देने वाले वीरों की गाथा सुनाते हुए बिलासपुर के वीर सैनिक संजय कुमार का अपमान कर दिया। ठाकुर ने कारगिल योद्धा व परमवीर चक्र विजेता संजय कुमार जो कि अब भी देश सेवा में जुटे हैं, उन्‍हें मरणोपरांत परमवीर चक्र मिलने की बात कह गए।

इसे भी पढ़ें:  Himachal: हाईकोर्ट ने गोविंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स गतिविधियों पर डीसी बिलासपुर को जारी किया नोटिस, जवाब तलब


बता दें कि बिलासपुर में गणतंत्र दिवस पर आयोजित जिलास्‍तरीय कार्यक्रम में बतौर मुख्‍य अतिथि पहुंचे हिमाचल के जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में देश के वीरों की गाथा सुनाते हुए बिलासपुर के वीर जवान संजय कुमार के सम्मान का नाम भी गलत बोल दिया। मंत्री ने मंच से यह कह दिया कि “उन्हें मरणोपरांत परमजीत चक्र से नवाजा गया।” ऐसे में उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर वीर सैनिक का अपमान कर दिया। हैरानी की बात है कि इस दौरान किसी अन्‍य नेता व अधिकारी ने भी मंत्री को बीच में नहीं टोका। इस पूरे प्रकरण का वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल होने लगा है।

इसे भी पढ़ें:  बिलासपुर: शादीशुदा व्यक्ति से करवा दी नाबालिग युवती की शादी, चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया रेस्क्यू
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment