Bilaspur News: बिलासपुर नगर में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है तथा उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया है। बुधवार की रात्रि में, डिग्री कॉलेज बिलासपुर और लखनपुर में ईवीएम रक्षक के तौर पर तैनात ये जवान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।
अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक शिव चौधरी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक भी सिपाही अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला। इस घटना के पश्चात, पुलिस प्रशासन ने दो हेड कांस्टेबल तथा छह कांस्टेबल के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई की है।
प्राप्त सूचनानुसार, शहर के इन दोनों स्थानों पर रखी गई ईवीएम में से एक पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के चुनाव संबंधी विवाद का मामला चल रहा है। एएसपी द्वारा इस गंभीर चूक की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई।
पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए सभी आठ जवानों को अनुशासनहीनता तथा एक संवेदनशील जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाज़िर किया गया है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है तथा ऐसी महत्वपूर्ण ड्यूटी पर जरा सी भी ढिलाई स्वीकार्य नहीं है।
एएसपी शिव चौधरी ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था तथा चुनावी सामग्री की सुरक्षा पुलिस के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में इस प्रकार की कोई भी लापरवाही पाए जाने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।












