Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Bilaspur News: बिलासपुर में ईवीएम पहरेदारी में लापरवाही, 8 पुलिसकर्मी निलंबित

Shimla News Bilaspur News Kangra: ग्राम पंचायत बरोट की प्रधान को निलंबित किया गया: जिला पंचायत अधिकारी ने जारी किया आदेश

Bilaspur News: बिलासपुर नगर में, इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की सुरक्षा पर तैनात आठ पुलिसकर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है तथा उन्हें लाइन हाज़िर कर दिया गया है। बुधवार की रात्रि में, डिग्री कॉलेज बिलासपुर और लखनपुर में ईवीएम रक्षक के तौर पर तैनात ये जवान ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए।

अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक शिव चौधरी द्वारा किए गए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान एक भी सिपाही अपनी ड्यूटी पर नहीं मिला। इस घटना के पश्चात, पुलिस प्रशासन ने दो हेड कांस्टेबल तथा छह कांस्टेबल के विरुद्ध यह सख्त कार्रवाई की है।

इसे भी पढ़ें:  Bilaspur News: एम्स में MBBS के छात्र ने चौथी मंजिल से कूदकर दी जान

प्राप्त सूचनानुसार, शहर के इन दोनों स्थानों पर रखी गई ईवीएम में से एक पर पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के चुनाव संबंधी विवाद का मामला चल रहा है। एएसपी द्वारा इस गंभीर चूक की सूचना तत्काल पुलिस अधीक्षक को दी गई।

पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने बताया कि ड्यूटी से गैरहाजिर पाए गए सभी आठ जवानों को अनुशासनहीनता तथा एक संवेदनशील जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने के कारण लाइन हाज़िर किया गया है। साथ ही, उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत संवेदनशील मामला है तथा ऐसी महत्वपूर्ण ड्यूटी पर जरा सी भी ढिलाई स्वीकार्य नहीं है।

इसे भी पढ़ें:  स्वारघाट में निहंग ने दो युवकों पर किया हमला, अंगुलियां कटी, आरोपी गिरफ्तार

एएसपी शिव चौधरी ने इस मौके पर स्पष्ट किया कि ईवीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था तथा चुनावी सामग्री की सुरक्षा पुलिस के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता है। भविष्य में इस प्रकार की कोई भी लापरवाही पाए जाने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ एक प्रमुख हिंदी समाचार प्लेटफ़ॉर्म है, जो देश और दुनिया की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, समाज, खेल, मनोरंजन, और आर्थिक खबरों को सटीक और निष्पक्ष तरीके से प्रस्तुत करता है। हमारी टीम का उद्देश्य सत्य, पारदर्शिता और त्वरित समाचार वितरण के जरिए पाठकों तक महत्वपूर्ण जानकारी पहुँचाना है। हम अपने कंटेंट के माध्यम से समाज की जागरूकता बढ़ाने और एक सूचित नागरिक समाज बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी न्यूज़ टीम हमेशा विश्वसनीय स्रोतों से जानकारी एकत्रित करती है और उसे सरल, सटीक और दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल