Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Himachal: उपलब्धि! स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए हिमाचल के डॉ अरुण धीमान

Himachal: उपलब्धि! स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी के टॉप वैज्ञानिकों में शामिल हुए हिमाचल के डॉ अरुण धीमान

सुभाष गौतम | घुमारवीं
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत करलोटी के गांव गालियां के निवासी डॉ. अरुण धीमान (Dr. Arun Dhiman) ने विश्वभर में अपनी पहचान बनाने का कमाल कर दिखाया है। दरअसल स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) द्वारा जारी की गई टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों (Top Scientists) की सूची में उनका नाम शामिल होना न केवल उनके लिए बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश और उनके गांव के लिए गर्व का विषय है।

डॉ. अरुण धीमान की शैक्षिक शुभारंभ सरकारी विद्यालय गालियां और घुमारवीं के हिम सर्वोदय स्कूल से शुरू हुई। इसके बाद उन्होंने पंजाब तकनीकी विश्वविद्यालय से बी फार्मेसी और शूलिनी विश्वविद्यालय से मास्टर इन फार्मेसी की उपाधि प्राप्त की। अरुण धीमान ने जेपी विश्वविद्यालय से 2016 में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के बाद, डॉ धीमान ने 2022 में कृषि अनुसंधान संगठन, इसराइल में पोस्ट डॉक्टरेट फैलोशिप हासिल की।

इसे भी पढ़ें:  Viksit Bharat Sankalp Yatra: बिलासपुर सदर उपमंडल पहुंची भारत संकल्प यात्रा

वर्तमान में डॉ. धीमान दक्षिण बिहार के केंद्रीय विश्वविद्यालय गया (Central University Gaya) में सहायक प्रोफैसर के रूप में कार्यरत हैं और शिक्षण व अनुसंधान में लगे हुए हैं। उनका शोध क्षेत्र नैनोपार्टिकल डिलीवरी के माध्यम से टिशू इंजीनियरिंग और कोलन कैंसर पर केंद्रित है।

डॉ. धीमान 2 पीएचडी विद्वानों का मार्गदर्शन भी कर रहे हैं। डॉ. धीमान ने इस मुकाम को पाने वाले कम उम्र के युवाओं की सूची में भी अपना नाम दर्ज करवाया है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों और माता-पिता बालक राम धीमान और उमा देवी को दिया है।

इसे भी पढ़ें:  40 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पटवारी को विजिलेंस ने किया गिरफ्तार
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now