Manali-Kiratpur Four-lane Accident: बिलासपुर जिला की अंतिम टनल पर बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब साढ़े सात बजे टनल नंबर-1 में दो कारों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन पर बिलासपुर जिला की अंतिम टनल में बुधवार सुबह सुबह यह दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया। दोनों कारों की टक्कर में शामिल वाहन थे – एक कार नंबर सीएच 01 एआर 6913 और दूसरी कार यूपी 16 ईएफ 8089। दोनों वाहनों में कुल छह लोग सवार थे।
हादसे की आवाज सुनते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 25 वर्षीय शुभम, जो गांव चक्का, डाकघर मकरेड़ी, तहसील जोगेंद्रनगर, जिला मंडी का निवासी था, को एंबुलेंस से तुरंत एम्स बिलासपुर लाया गया। लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, दूसरी कार में सवार चार लोगों में से 32 वर्षीय सपना और 38 वर्षीय सचिन को गंभीर चोटें आईं। बाकी दो व्यक्तियों की हालत स्थिर बताई जा रही है। हादसे की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिस थाना भगेड़ की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज कर लिया है और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।












