Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Adani Group की कंपनियों ने विदेशी बैंकों से जुटाए 2300 करोड़ रुपये : रिपोर्ट

Adani Group की कंपनियों ने विदेशी बैंकों से जुटाए 2300 करोड़ रुपये : रिपोर्ट

Adani Group companies: अडानी ग्रुप की दो कंपनियों ने विदेशी बैंकों से करीब 2300 करोड़ रुपये (275 मिलियन डॉलर) का कर्ज हासिल किया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये कदम ग्रुप के कारोबार को और मजबूत करने और विस्तार की योजनाओं को गति देने के लिए उठाया गया है।

एयरपोर्ट डिवीजन ने लिया 1250 करोड़ का कर्ज

Financial Express की खबर के मुतबिक अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स ने 1250 करोड़ रुपये (150 मिलियन डॉलर) का विदेशी मुद्रा कर्ज लिया है। इस कर्ज में बार्कलेज, डीबीएस बैंक, फर्स्ट अबू धाबी बैंक और मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप जैसे बड़े बैंकों ने हिस्सा लिया। यह कर्ज चार साल की अवधि के लिए है और इसे SOFR (सिक्योर्ड ओवरनाइट फाइनेंसिंग रेट) से 300 बेसिस पॉइंट ज्यादा ब्याज दर पर लिया गया है। इस पैसे का इस्तेमाल पूंजीगत खर्च और पुराने डॉलर बॉन्ड्स को चुकाने में होगा।

इसे भी पढ़ें:  Tax Saving Tips On FD Interest: FD पर TDS से बचने के उपाय, जानिए Form 15G और Form 15H का सही इस्तेमाल

पोर्ट्स बिजनेस को मिले 1040 करोड़

वहीं, अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन ने मित्सुबिशी यूएफजे फाइनेंशियल ग्रुप से द्विपक्षीय समझौते के तहत 1040 करोड़ रुपये (125 मिलियन डॉलर) का कर्ज लिया। इस कर्ज की ब्याज दर SOFR से 215 बेसिस पॉइंट ज्यादा है और यह भी चार साल की अवधि का है।

वैश्विक बैंकों का बढ़ा भरोसा

अडानी ग्रुप पर वैश्विक बैंकों का भरोसा बढ़ता दिख रहा है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, पिछले छह महीनों में ग्रुप ने 83,000 करोड़ रुपये (10 बिलियन डॉलर) से ज्यादा की नई कर्ज सुविधाएं हासिल की हैं, जो इसके कुल कर्ज का लगभग एक-तिहाई है।

इसे भी पढ़ें:  Cashless Treatment Hospitals: देश के 15,000 अस्पतालों में 1 सितंबर से इन दो बीमा कंपनियों की कैशलेस सुविधा बंद, जानिए क्या है कारण..!

हाल ही में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने अडानी की तीन कंपनियों के लिए आउटलुक को बेहतर किया, जिसका कारण ग्रुप की फाइनेंसिंग तक बढ़ती पहुंच है। हालांकि, एमयूएफजे, बार्कलेज, डीबीएस और फर्स्ट अबू धाबी बैंक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार किया, और अडानी ग्रुप ने भी तुरंत कोई जवाब नहीं दिया।

मुंबई एयरपोर्ट ने जून में जुटाए 6250 करोड़

इससे पहले जून में, अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स द्वारा संचालित मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट की अगुवाई में वैश्विक निवेशकों से 6250 करोड़ रुपये (750 मिलियन डॉलर) जुटाए थे। यह राशि पुराने कर्ज को चुकाने और कारोबार विस्तार के लिए थी, जिसमें 2080 करोड़ रुपये तक की अतिरिक्त फंडिंग की गुंजाइश भी शामिल थी।

इसे भी पढ़ें:  Best Business Idea: इस बिजनेस से केवल एक साल में आप बन सकते हैं करोड़पति

 

YouTube video player
प्रजासत्ता न्यूज़ डेस्क उन समर्पित पत्रकारों की टीम है जो देश-दुनिया की ताज़ा खबरें सच्चाई, निष्पक्षता और पाठकों के भरोसे को प्राथमिकता देते हुए पेश करती है। हम सच्चाई और निष्पक्षता के साथ हर कहानी को दिल से बयां करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल