Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Diwali Car Deals India: नई कार खरीदने का सही समय 22 सितंबर या दिवाली? जानें कब मिलेगी सबसे ज्यादा बचत

Diwali Car Deals India: नई कार खरीदने का सही समय 22 सितंबर या दिवाली? जानें कब मिलेगी सबसे ज्यादा बचत

Diwali Car Deals India: अगर आप इस साल नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि कब खरीदारी करना सबसे फायदेमंद होगा। हाल ही में सरकार ने GST नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिसके बाद कार की कीमतों में भारी कमी आने की संभावना है। लेकिन क्या 22 सितंबर से कार खरीदना बेहतर है या दिवाली के ऑफर्स का इंतजार करना सही रहेगा? आइए, इस सवाल का जवाब विस्तार से जानते हैं।

Car Price Discount: 22 सितंबर से GST में कटौती
उल्लेखनीय है कि 22 सितंबर 2025 से छोटी कारों (4 मीटर तक की लंबाई) पर लागू टैक्स में बड़ी राहत दी गई है। पहले इन कारों पर 28% GST के साथ 1% सेस लगता था, यानी कुल मिलाकर करीब 29% टैक्स देना पड़ता था। लेकिन अब सरकार ने GST को घटाकर 18% कर दिया है और सेस को पूरी तरह खत्म कर दिया है।

इसका सीधा मतलब है कि पेट्रोल, CNG, और डीजल कारों की कीमतों में 11% से 13% तक की बचत हो सकती है। अगर आप टैक्स में सीधी छूट का फायदा उठाना चाहते हैं, तो 22 सितंबर के बाद कार बुक करना आपके लिए स्मार्ट फैसला हो सकता है।

इसे भी पढ़ें:  Post Office RD Interest Rate 2024 : पोस्ट ऑफिस की इस RD Scheme में हर महीने करे निवेश, मैच्योरिटी पर बन जाओगे लखपति..!

Diwali Offers: दिवाली के ऑफर्स का इंतजार करें?
बता दें कि दिवाली का त्योहारी सीजन कार खरीदारों के लिए हमेशा खास रहा है। इस दौरान कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए 1 लाख रुपये तक की छूट, कैशबैक, एक्सचेंज बोनस, और मुफ्त एक्सेसरीज जैसे आकर्षक ऑफर्स देती हैं। अगर GST की कटौती का असर दिवाली तक कारों की कीमतों में पूरी तरह दिखाई देने लगे, तो ग्राहकों को टैक्स छूट के साथ-साथ त्योहारी ऑफर्स का दोहरा लाभ मिल सकता है। इसलिए, अगर आप डिस्काउंट और अतिरिक्त लाभों की तलाश में हैं, तो दिवाली के आसपास खरीदारी करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

क्या करें पहली बार कार खरीदने वाले?
पहली बार कार खरीदने वालों के लिए यह सुनहरा मौका है। अगर आप जल्दी खरीदना चाहते हैं, तो 22 सितंबर के बाद कीमतों में कमी का फायदा उठाएं। वहीं, अगर आप थोड़ा इंतजार कर सकते हैं, तो दिवाली के दौरान मिलने वाले ऑफर्स और GST छूट के संयोजन से आपकी बचत और बढ़ सकती है। दोनों ही समय खरीदारी के लिए बेहतरीन हैं, बस आपको अपनी प्राथमिकता तय करनी है।

इसे भी पढ़ें:  EPFO New Update: EPFO ने कैश विड्रॉल के नियमों में किया बड़ा बदलाव, PF खाताधारकों के लिए फायदेमंद खबर

किन कारों पर मिलेगी छूट?
नए GST नियम छोटी कारों (4 मीटर से कम लंबाई) पर लागू होंगे, जिनमें पेट्रोल, डीजल, और CNG मॉडल शामिल हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा, और किआ जैसी कंपनियों की कई लोकप्रिय कारें इस दायरे में आएंगी। इस बदलाव से कारों की कीमतों में कमी के साथ-साथ त्योहारी सीजन में अतिरिक्त ऑफर्स ग्राहकों के लिए डील को और आकर्षक बना सकते हैं।

22 सितंबर से शुरू होने वाली GST कटौती और दिवाली के आसपास मिलने वाले ऑफर्स दोनों ही कार खरीदने के लिए शानदार अवसर हैं। अगर आप तुरंत बचत चाहते हैं, तो 22 सितंबर के बाद डीलरशिप से संपर्क करें। लेकिन अगर आप ज्यादा डिस्काउंट और बोनस का फायदा उठाना चाहते हैं, तो दिवाली तक का इंतजार आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। अपनी जरूरत और बजट के हिसाब से सही समय चुनें और नई कार के साथ इस त्योहारी सीजन को और खास बनाएं। आई जानते हैं किस कार कितना लगेगा GST:
Diwali Car Deals India: नई कार खरीदने का सही समय 22 सितंबर या दिवाली? जानें कब मिलेगी सबसे ज्यादा बचत

मेरा नाम नवनीत है, और मैं बिजनेस, ऑटोमोबाइल और गैजेट्स से जुड़ी ताज़ा खबरों, समीक्षाओं और विश्लेषणों को प्रजासत्ता में अपने लेखन के माध्यम से पाठकों तक पहुँचाता हूँ। मेरा लक्ष्य तकनीक और ऑटोमोटिव जगत की हर नई जानकारी को सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करना है, ताकि पाठकों को सही और उपयोगी जानकारी मिल सके।

Join WhatsApp

Join Now