Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

Gold-Silver Price: चांदी में सीधे 700 रुपये बढ़ोतरी, सोने के भी चढ़ गए दाम

Gold Price Today, Gold-Silver Price

Gold-Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में आई रिकॉर्डतोड़ तेजी का असर भारतीय वायदा बाजार में भी दिखाई दे रहा है। जिसे चलते मंगलवार (24 सितंबर) को सोने-चांदी के दामों में वायदा बाजार में तेजी आई है।  MCX (मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज) पर सोना आज 200 रुपये से ज्यादा की तेजी पर चल रहा था, जबकि चांदी 700 रुपये से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।

सर्राफा बाजार में चढ़ा सोना, लेकिन चांदी में आई गिरावट (Bullion Market Gold-Silver Price)

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने का भाव

  • सोमवार को 600 रुपये चढ़कर 76,950 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
  • पिछले कारोबारी सत्र में बृहस्पतिवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 76,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
  •  99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव भी 600 रुपये बढ़कर 76,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया इसका पिछला बंद भाव 76,000 रुपये था
इसे भी पढ़ें:  Jio Recharge Plan 2024 : सिर्फ 219 रुपये में मिलेगा 44GB डेटा साथ में फ्री कॉलिंग

कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय बाजारों में सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में तेजी का श्रेय आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को दिया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर मांग के कारण स्थानीय बाजार में सात दिन की तेजी का सिलसिला टूट गया और चांदी 1,000 रुपये गिरकर 90,000 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। पिछले सत्र में यह 91,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसे भी पढ़ें:  Gold Rate in India Today: सोने-चांदी की कीमतों ने तोड़ा रिकॉर्ड, 22 कैरेट सोना 1 लाख रुपये के पार, जानिए आज के ताजा भाव
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now