McDonalds Menu Changed: मेकडॉनल्ड्स इस हफ्ते अपने फूड लवर्स को दो बड़े सरप्राइज देने जा रहा है। इस दफा ब्रेकफास्ट में अब मसालेदार ट्विस्ट आएगा और लंबे इंतजार के बाद Snack Wraps की भी शानदार वापसी होगी। आइए जानते हैं कि कब से क्या मिलेगा।
मेकडॉनल्ड्स की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस हफ्ते से अपने मेन्यू में दो बड़े बदलाव करने वाला है। एक तरफ ब्रेकफास्ट में मसालेदार विकल्प आएंगे, तो दूसरी तरफ ग्राहकों की पुरानी पसंद Snack Wraps की वापसी होगी। ये बदलाव खासतौर से युवाओं और सोशल मीडिया पर एक्टिव फूड लवर्स को ध्यान में रखकर किए गए हैं।
McDonalds Menu Changed: बदलाव नंबर 1, 8 जुलाई से शुरू होंगे Spicy McMuffin सैंडविच
मेकडॉनल्ड्स पहली बार अपने ब्रेकफास्ट मेन्यू में स्पाइसी ऑप्शन जोड़ रहा है। Spicy McMuffin की नई सीरीज में तीन वैरिएंट होंगे-
- Egg McMuffin with Spicy Pepper Sauce
- Spicy Sausage McMuffin
- Spicy Sausage McMuffin with Egg
ध्यान रहे, एग मैकमफिन की शुरुआत 1972 में हुई थी, और अब करीब 50 साल बाद इसे एक स्पाइसी अपग्रेड मिल रहा है।
McDonalds Menu Changed: बदलाव नंबर 2: Snack Wraps की वापसी 10 जुलाई से
Snack Wraps को 2016 में मेन्यू से हटा दिया गया था, लेकिन फैन्स तब से इसकी वापसी की मांग कर रहे थे। अब मेकडॉनल्ड्स ने ऑफिशियली घोषणा की है कि 10 जुलाई से Snack Wraps पूरे अमेरिका के सभी आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे। Snack Wrap में होगा:
- शेडेड लेट्यूस
- माइल्ड चेडर और मोंटेरे जैक चीज़
- रैंच या स्पाइसी पेपर सॉस
- ये सब सॉफ्ट फ्लोर टॉर्टिला में रैप होगा
उलेखनीय है कि Snack Wraps की वापसी सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन और लगातार डिमांड का नतीजा है।
मेकडॉनल्ड्स की रणनीति ?
मेकडॉनल्ड्स का ये नया कदम दोहरी रणनीति पर आधारित है: नए, खासकर युवाओं को आकर्षित करना, जिनमें स्पाइसी फूड का क्रेज बढ़ा है। Snack Wraps जैसे आइटम की वापसी से पुराने फैन्स को दोबारा जोड़ना। यानी एक तरफ स्पाइसी मॉर्निंग और दूसरी तरफ लंच टाइम क्लासिक – मेकडॉनल्ड्स ने हर किसी के लिए कुछ नया प्लान किया है।
-
Bharat Band: देश में आज यानी 9 जुलाई को 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के 25 करोड़ कर्मचारी हड़ताल पर
-
Save Himachal: हिमाचल में NHAI के खिलाफ मंत्री अनिरुद्ध सिंह की हुंकार, “हर आवाज़, हर दस्तावेज़ बनेगी तलवार, अब जन-आंदोलन की बारी..!
-
Himachal Cloud Burst: कुल्लू की सैंज घाटी में फटा बादल, सैलाब में बहते दिखे पेड़, नदी भी उफान पर..!
-
Thackeray Brothers: राजनीति नहीं, इस वजह से 20 साल बाद एक साथ आए ठाकरे ब्रदर्स..!
-
Kangana Himachal Flood Response: आपदा में ‘नदारद’ कंगना, भड़का जनता का गुस्सा, बोली- ‘अब किस काम की सैर?












