Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

चंबा: खुद को खतरे में डाल बीमार व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाते हैं नडल वासी, सड़क तक पहुंचने के लिए चढ़नी पड़ती 6 KM की चढ़ाई

धर्मेंद्र सूर्या। तेलका।
हिमाचल प्रदेश में भले ही सुख की सरकार आई हो पर नडल वासियों पर अभी भी दु:ख के बादल छाए हुए हैं। हिमाचल में सुक्खू की सरकार आने बाद विकास की बयार बह रही है, लेकिन यह बयार सिर्फ शहरों व उसके आसपास के क्षेत्रों तक ही सीमित है। इसका उदाहरण चम्बा जिले की सलूणी तहसील है।

चम्बा कस्बे में तो सड़कों की स्थिति कुछ हद तक ठीक है, लेकिन कस्बे से दूरदराज के इलाकों में आज भी सड़क की सुविधा नदारद हैं। ग्राम पंचायत नडल के वार्ड नगौड खाडिउल निवासी 18 वर्ष के युवक को पीठ पर लादकर अस्पताल ले जाते हुए दिखे। खाडिउल निवासी दिनेश कुमार बुखार हो जाने की वजह से गांव वासियों ने पीठ पर उठाकर लगभग 6 किलोमीटर का सफर पैदल कर सड़क तक पहुंचाया। सड़क से एंबुलेंस के सहारे चंबा ले जाया गया।

इसे भी पढ़ें:  उड़नपरी सीमा ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया चम्बा का नाम

कुलदीप कुमार निवासी नडल का कहना है -लोगों ने कई बार सरकार से माँग की मगर सड़क का केवल आश्वासन मिला सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका। हमारी सड़क कब बनेगी और कब लोगों को अपने गांव तक पैदल चलने से छुटकारा मिलेगा। सुविधा के अभाव में किसी व्यक्ति के बीमार होने पर उसे अस्पताल पहुंचाने के लिए आनन-फानन में पालकी की व्यवस्था करनी पड़ती है। अगर मौके पर घर में सदस्य न हो तो लोगों को एकत्र करने में भी परेशानी होती है।

गांव के युवाओं को आवाज लगाकर इकट्ठा करना पड़ता है। गांव में न तो सड़क है और न ही स्वास्थ्य सुविधा। ऐसे में अगर कोई बीमार हो जाए तो उसे खडीउल से भुनाड तक पालकी में पहुंचाना गांव के लोगों के लिए दिनचर्या बन गई है। उबड़ खाबड़ रास्ते पर बारिश के बाद फिसलन से रोगी को बचाते हुए सड़क तक पहुंचाना किसी चुनौती से कम नहीं है। अगर थोड़ी सी लापरवाही हुई तो मरीज के साथ ही पालकी को कंधा देने वाले युवाओं को भी नुकसान पहुंच सकता है। वार्ड नगौड के लोगों ने सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द उन्हें सड़क की सुविधा मुहैया करवाई जाए।

इसे भी पढ़ें:  कार खाई में गिरने से चंबा में तैनात मंडी के युवा डॉक्टर अंकुश की मौत
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment