Google News Preferred Source
साइड स्क्रोल मेनू

डलहौजी में खादी भंडार की पांच दुकानों में लगी आग , लाखों का नुकसान

बद्दी में चालक की जल्दबाजी से पेट्रोल पंप में भड़की आग

चंबा |
चंबा के डलहौजी में गांधी चौक पर सोमवार तड़के आग लगने से खादी भंडार की पांच दुकानें जलकर आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। जानकारी के अनुसार शहर के गांधी चौक पर इंदर वीर सिंह (बिट्टू), विनय कुमार महाजन व रविंद्र गुप्ता खादी भंडार व दुकाने थी। हालांकि इस दौरान किसी व्यक्ति के घायल होने की सूचना नहीं है। अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया।

बताया जा रहा है कि रविवार शाम वे खादी भंडार बंद करके गए थे। सोमवार तड़के लगभग तीन बजे खादी भंडार की पांच दुकानों में आग लग गई। सूचना मिलने पर वे मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल को सूचना दी। अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत कर आग बुझाई। हालांकि तबतक लाखों रुपये का नुकसान हो चुका था। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  हिमाचल के चंबा में अलसुबह लगे भूकंप के झटके,2.4 मापी गई तीव्रता
YouTube video player
संस्थापक, प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया प्रजासत्ता पाठकों और शुभचिंतको के स्वैच्छिक सहयोग से हर उस मुद्दे को बिना पक्षपात के उठाने की कोशिश करता है, जो बेहद महत्वपूर्ण हैं और जिन्हें मुख्यधारा की मीडिया नज़रंदाज़ करती रही है। पिछलें 9 वर्षों से प्रजासत्ता डिजिटल मीडिया संस्थान ने लोगों के बीच में अपनी अलग छाप बनाने का काम किया है।

Join WhatsApp

Join Now

प्रजासत्ता के 10 साल